वर्षभर से लावारिस हालत में पड़ी जीप दे रही दुर्गंध-गंदगी को न्योता : राहगीर-रहवासी परेशान

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
खंडवा-बड़ौदा रोड स्थित पुलिस कॉलोनी के सामने एक वर्ष से अधिक समय से एक जीप पड़ी है। यह जीप खटारा होकर अब गंदगी का अड्डा बन चुकी है। वर्षभर से खटारा हालत में पड़ी इस जीप के अंदर इतनी गंदगी जमा हो चुकी है कि जब हवा चलती है तब इस जीप से अजीब दुर्गंध उठती है जिससे आसपास के रहवासी व दुकानदार खासे परेशान है। इस मार्ग पर पडऩे वाले मंदिर दर्शन के लिए जब भक्त आते-जाते है तो इस जीप से उठ रही दुर्गंध से वे भी नहीं बच पाते और मुंह पर कपड़ा लगाकर यहां से निकलने को मजबूर है। वही नानपुर कस्बे में जो जानवर मर जाते हैं उनके शवों को भी भी इस जीप के आसपास फेंक दिया जाता है जिससे गंदगी में और ज्यादा इजाफा हो रहा है और आने जाने वाले राहगीरों व आसपास के रहवासियों, दुकानदारों को दोहरी गंदगी व दुर्गंध की मार झेलनी पड़ रही है। एक ओर तो जिला में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है और नानपुर के रिहायशी इलाके में गंदगी व दुर्गंध से परेशानी बढ़ रही है जिस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। वही समीप ही थाना होने के चलते पुलिस कर्मियों का कहना है कि ग्राम पंचायत से गंदगी हटाई जाए।