युवक को नौकरी के नाम पर झांसा देकर 65 हजार रुपए ठगने व आत्महत्या के लिए मजबूर करने वाला फरार आरोपी पुलिस गिरफ्त में

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
आम्बुआ-ढेचकुंडी फलिया निवासी एक युवक को लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व जो कि इंदौर में रहकर नौकरी की तलाश में था को तीन युवकों द्वारा नौकरी दिलाने के नाम पर हजारों रुपए ऐठ लेने तथा नकली नियुक्ति पत्र देकर ठग लेने से आहत युवक ने अपने घर आंबुआ आकर विगत 12 दिसंबर 2017 को आत्महत्या कर ली थी। घटना की सूचना पर थाना आम्बुआ में मर्ग 66/17 धारा 174 के तहत प्रकरण कायम कर तफ्तीश की गई जिसमें दो आरोपियों को पकड़ा गया तथा एक फरार चल रहा था जिसे पकडऩे में सफलता मिली है, वहीं तीनों आरोपी जेल में है। थाना प्रभारी विकास कपीस ने बताया कि आम्बुआ ढेचकुंडी फलिया निवासी अजमेर सिंह रावत का पुत्र लोकेंद्र सिंह इंदौर में रहकर नौकरी की तलाश में था। इसी बीच उसे राजेंद्रसिह पिता नरसिंह मुजाल्दा उम्र 30 वर्ष निवासी सिडडी थाना डही, सतीश पिता आसाराम भिलाला उम्र 31 निवासी बकवाडी थाना रामपुर जिला बड़वानी तथा मदन पिता प्रहलाद गुर्जर जाट निवासी गुराडिया थाना शिवपुर जिला होशंगाबाद मिले जिन्होंने लोकेंद्र को नौकरी दिलाने का झांसा देकर 65 हजार रुपए षड्यंत्र रच ठग लिए तथा युवक को नकली आदेश थमा दिया था। युवक को जब पता चला कि नौकरी का आदेश नकली है तो उसे सदमा लगा वह वापस अपने घर आम्बुआ आ गया जहां पर उसने 12 दिसंबर 17 को आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना पर तफ्तीश की गई तो उसके साथ हुई ठगी का पता चला तब थाना आम्बुआ पर अपराध क्रमांक 7/19 धारा 420, 306, 467, 468 120/34 1पीसी के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी राजेंद्र पिता नरसिंह, सतीश पिता आसाराम को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाकर जेल भेजा गया, जबकि इनका सहयोगी मदन पिता प्रहलाद जो कि फरार हो गया था की तलाश जारी रही इसके बाद उपनिरीक्षक अफजल खान एवं आरक्षक बहादुर सिंह को आरोपी को गिरफ्तार करने के निर्देश मिलने पर उन्होंने शिवनी मालवा में दूध डेयरी पर कार्य करते हुए मदन पिता प्रहलाद गुर्जर को गिरफ्तार किया जाकर 19 जुलाई को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
)