मूल्यांकन समिति की बैठक मे रेल्वे इंजीनियर ओर कलेक्टर के बीच मतभेद उभरे

May

अलीराजपुर Live के लिऐ ” फिरोज खान ” बबलू” की EXCLUSIVE रिपोर्ट 20170128_131721अलीराजपुर कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष मे सांसद कांतिलाल भूरिया की सत॔कता & मूल्यांकन समिति की बैठक मे कलेक्टर ओर पश्चिम रेल्वे के इंजीनियर के बीच ” प्रक्रियाओ” को लेकर तनातनी हो गयी । दरअसल रेल्वे के इंजीनियर के एस चोहान ने अपनी बात रखते रखते यह कहा कि उन्होंने 80 करोड़ खर्च कर दिये है ओर हमें जिला प्रशाशन से अतिरिक्त सहयोग चाहिए कि जिला प्रशाशन मुआवजा जल्दी बांटकर जमीन अधिग्रहण कर हमे सोंप दे ताकी हम समय सीमा मे अपने निर्माण कर सके । इस पर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा ने कहा कि आपको लिखकर देना होगा तब ही वे कुछ कर पायेंगे । इस पर रेल्वे के इंजिनीयर ने कहा कि लिखित मे देने की परंपरा – नियम नहीं है इस पर कलेक्टर ने सांसद की मोजूदगी मे दो टुक कहा कि फिर वे सहयोग नहीं कर पायेंगे । कलेक्टर ने खुद रेल्वे के अधिकारीयो पर उदासीनता बरतने का एक तरह से आरोप लगाया । अंत मे सांसद कांतिलाल भूरिया ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि यह परियोजनाओं अलीराजपुर जिले के लिए बेहद अहम् है इसलिए सभी बिना अहम् के काम करें । अंत मे रेल्वे इंजीनियर ने झुकते हुए कहा कि वे जैसा कलेक्टर चाहते है वैसा लिखकर दे देंगें । वही महेश पटेल ने मुआवजा वितरण मे गडबडी का आरोप लगाया ।