बावड़ी मंदिर पर पंचाल समाज की बैठक में बनाई रूपरेखा

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
पंचाल समाज द्वारा पंचाल युवा जनकल्याण समिति की बैठक बावड़ी मन्दिर पर आयोजित की गई जिसमें समिति के लोगों ने स्थानीय समाज से चर्चा की। साथ ही समिति के जनगणना कार्य व सदस्यता अभियान के बारे में जानकारी दी। समाज द्वारा पूर्ण रूप से पंचाल युवा जनकल्याण समिति के साथ मिलकर काम करने का समर्थन दिया। वही थांदला में समाज के लोगों ने कई सुझाव भी समिति को दिए। समिति के पदाधिकारियों ने बैठक में मुख्य रूप से समाज को एकजुट करने व सबको साथ लेकर चलने की बात कही व बताया कि आगामी दिनों में जिले स्तर पर भी एक कार्यक्रम समाज के लोगों के साथ मिलकर करेगी। समिति द्वारा आगामी कार्यो के लिए थांदला पंचाल समाज की अनुमति से चार नगर प्रतिनिधि चुने जिसमे राहुल यशवंत पंचाल, रितेश जगदीश पंचाल, मनोज रमणलाल पंचाल, राहुल सुजानमल पंचाल शामिल है। समिति द्वारा नवनियुक्त प्रतिनिधि को बधाई दी व वर्तमान में चल रही जनगणना कार्य व सदस्यता अभियान की जिम्मेदारी सौंपी। बैठक में स्थानीय समाज के लोग व समिति के समस्त पदाधिकारियो के साथ आसपास के गांव परवलिया, काकनवानी, मदरानी, कल्याणपुरा, झाबुआ, राणापुर आदि जगहों से भी समाज के लोग शामिल हुए।