महुआ फूल की आवक से महकने लगे कट्ठीवाड़ा के बाजार

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए कट्ठीवाड़ा से गोपाल राठौड़ की रिपोर्ट
मार्च के महीने में पतझड़ के बाद कट्ठीवाड़ा इलाके मेें महुआ फूल की खुशबू से महकने लगाता है। आज कट्ठीवाड़ा में अंचल की मुख्य फसल महुआ फूल की शुरुआत कई दुकानों पर हुआ महुआ फूल कट्ठीवाड़ा में मुख्य फसल मानी जाती है। आज भगोरिया पर्व में नया महुआ फूल की करीब 30 से 35 कट्टे की दुकानों पर आवक रही 25 रुपए प्रति किलो के हिसाब से खरीदी की गई। व्यापारियों व ग्रामीणों द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस वर्ष भी महुआ फूल की अच्छी पैदावार होने की संभावना बाताई जा रही है। नया माल की आवक शुरू होते ही कई व्यापारी के पास पुराना स्टॉक रखा है, उनमें घबराहट शुरू हो गई है। क्योंकि प्रतिदिन जैसे जैसे आवक बढ़ती जाएगी पुराने माल का भाव कम होता चला जाएगा ।