अरविंद मेनन को यूपी भेजने की तैयारिया तेज , सीएम रोकने मे जुटे

- Advertisement -

झाबुआ / अलीराजपुर Live डेस्क की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

download

मध्यप्रदेश की बीजेपी की राजनीति मे एक महत्वपूर्ण फैसला अगले एक दो दिनो मे हो सकता है यह फैसला है प्रदेश बीजेपी के संगठन मंत्री ” अरविंद मेनन” को लेकर दिल्ली में होना है । दरअसल मेनन का कार्यकाल काफी पहले पूरा होने चुका है लेकिन सीएम शिवराजसिंह चौहान की पंसद के चलते उनकी प्रदेश से बाहर की तैनाती टलती रहती है लेकिन अब बीजेपी संसदीय बोड॔ उन्हें यूपी कारण संगठन मंत्री बनाना चाहता है जहा अगले साल महत्वपूर्ण विधानसभा चुनाव होने है ओर यूपी के चुनाव बीजेपी के मिशन 2019 के लिऐ बेहद महत्वपूर्ण है इसलिए बीजेपी हर हाल मे यूपी की सत्ता चाहती है ओर हाल मे आये चुनाव पूव॔ आकलनो एंव खुफिया रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी लोकसभा मे किये गये अपने प्रदर्शन का महज 60% प्रदर्शन करती नजर आ रही है ओर दूसरी पार्टियों की सोशल इंजीनियरिंग में फंस सकती है ऐसे में अरविंद मेनन जैसे चुनाव प्रबंधक की यूपी बीजेपी को आवश्यकता है लिहाजा बीजेपी ने संघ से इस संबध में चर्चा की है ओर संघ ने हरी झंडी दे दी है लेकिन सूत्रो के अनुसार खुद मेनन ओर सीएम नही चाहते है कि वे मध्यप्रदेश से बाहर जाये । इस संबध में शिवराज ओर मेनन प्रयास शुरु कर चुके है लेकिन चलती किसकी है यह महत्वपूर्ण होगा क्योकि बीजेपी का एक धडा जिसमे कैलास विजयवर्गीय , प्रभात झा जैसे नेता आते है वे मेनन की प्रदेश से विदाई चाहते है । दरअसल एमपी की राजनीति को छोड दे तो यूपी बीजेपी मे संगठन मंत्री ” सुनिल बंसल” ओर प्रदेश इकाई अध्यक्ष ” लक्ष्मीकांत वाजपेयी के बीच 36 का आंकडा है ओर इसलिए बीजेपी को अरविंद मेनन का नाम यूपी के लिऐ उपयुक्त लग रहा है । अब मेनन एमपी मे रहेगे या यूपी भेजे जायेगे यह मंगलवार शाम तक तय हो जायेगा ।