महिलाओं जाग्रति हाट रथ करेगा जागरुक

- Advertisement -

उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी देते कलेक्टर वर्मा।
उपस्थित ग्रामीणों को जानकारी देते कलेक्टर वर्मा।

अलीराजपुर डेस्क। भारतीय संविधान ने देश के प्रत्येक नागरिक को समानता का अधिकार बगैर किसी भेदभाव के प्रदान किया है लेकिन इसके बावजूद अधिकांश महिलाएं अपने अधिकारों को प्रति जागरूक नहीं है और अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित रह जाती है। समानता के लिए महिलाओं को अपने अधिकारों को जानना अतिआवश्यक है। उनके विरूद्ध घटित अपराधों के लिए कानून का ज्ञान और कानूनी कार्यवाही का ज्ञान भी आवश्यक है। इसी उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए जिला पुलिस अलीराजपुर ने नवीन पहल करते हुए जिले के समस्त हाटबाजारों में महिलाओं में अधिकारों के प्रति जागृति लाने और कानूनी संरक्षण प्रदान करने के लिए जागृति हाट रथ का संचालन किया जाएगा। महिला सशक्तिकरण की ओर एक कदम बढ़ाते हुएआज जिले के नानपुर हाटबाजार से जागृति हाट रथ की औपचारिक शुरूआत कलेक्टर शेखर वर्मा और पुलिस अधीक्षक कुमार सौरभ ने फीता काटकर की। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मीना चाहान,एसडीएम शैलेन्द्र हनोतिया, एसडीओपी आंनद वास्केल, एसडीओपी स्टेला सुलिया, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास जेएस डामोर, रक्षित निरीक्षक आनंद घंुघरवाल, तहसीलदार आरसी खपेड़िया,एआरटीओ जगदीश बिल्लोरे, थाना प्रभारी एवं संबंधित अधिकारी, गणमान्य नागरिक और स्कूली छा़त्र-छात्रा मौजूद थे।
महिलाओं की कानून संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण संभव हो सकेगा
इस अवसर पर कलेक्टर ने जागृति हाट रथ के उद्देश्यों से अवगत कराते हुए कहा कि सभी अधिकारियों को अपने दायित्वों का निर्वहन गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले की भौगोलिक स्थिति के दृष्टिगत महिलाओं की जागृति के लिए यह उल्लेखनीय प्रयास है। इससे महिलाओं की कानून संबंधी समस्याओं का त्वरित निराकरण संभव हो सकेगा। अपनी जायज शिकायत के लिए व्यक्ति को थाने और जिला कार्यालय नहीं जाना पड़ेगा। जनता इससे जुड़े और इस अभिनव पहल लाभ उठाए। जिले के 18 हाटबाजारों में जागृति हाट रथ घूमेगा और लोगों की कानूनी समस्या का समूचित निराकरण होगा। उन्होंने बताया कि जिले में जिला प्रशासन द्वारा हाटबाजार योजना प्रारम्भ करने से सैकड़ों हितग्राही लाभान्वित हुए। जनसुनवाई में आवेदन में वृद्धि हुई। किसी भी कार्य को करने के पीछे अच्छी मंशा हो तो परिणाम सकारात्मक आते है। उन्होंने उपस्थित लोगों से जनश्रुति पोर्टल पर हितग्राही मूलक योजना संबंधी शिकायत करने के लिए कहा।