महाशिवरात्रि पर शिवालयों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, पूजा-अर्चना अभिषेक के साथ भंडारे का आयोजन

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
कई वर्षों बाद सोमवार तथा चौदस तिथि को महायोग में महाशिवरात्रि होने से इस वर्ष विशेष पूजा अर्चना के लिए शिवालयों में भारी भीड़ सुबह से लेकर देर रात्रि तक जुटी रही ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष उत्साह नजर आया। ग्राम अगोनी में भंडारे का आयोजन भी रखा गया। गौरतलब है कि वर्ष भर में महाशिवरात्रि का इंतजार शिवभक्त करते रहते हैं। इस वर्ष महायोग होने के कारण इसका महत्व अधिक बढ़ गया। आम्बुआ हथिनेश्वर महादेव मंदिर तथा ग्राम अडवाड़ा में अड्केश्वर महादेव एवं अगोनी में स्थित शिवालय में सुबह से महादेव को जल, बिलपत्र, आंकडे के फूल धतूरा आदि से पूजा-अर्चना करने वालों का तांता लग गया। आम्बुआ में पुजारी शंकर लाल पारीक ने शाम को विशेष पूजा-अर्चना तथा आरती की अडवाड़ा सरपंच वेस्ती नारायण सिंह चौहान ने बताया कि अडवाड़ा में भी ग्रामीणों तथा आम्बुआ-खट्टाली आदि कस्बे से शिव भक्तों ने यहां आकर पूजा अर्चना की तथा प्रसादी ग्रहण की मंदिर प्रांगण में पूजन सामग्री तथा अन्य सामानों की दुकानें भी लगाई गई। ग्राम अगोनी में विजय राठौड़ ने बताया कि यह अत्यंत पिछड़ा क्षेत्र है। विगत वर्षों में यहां शिव मंदिर के कारण ग्रामीणों में आस्था बड़ी है वह पूजा करने लगे हैं ग्रामीणों तथा अन्य शिव भक्तों की मदद से यहां भंडारे का आयोजन विगत वर्षों से किया जाता रहा है। आज भी भंडारे में हजारों ग्रामीणों ने प्रसादी प्राप्त की आम्बुआ के अनेक शिवभक्त आम्बूआ से उण्डारीए अडवाड़ाए बड़ा गुड़ाए अलीराजपुरए भौरणए बाबा ईश्वर (सोरवा) बडक़ेश्वर (बाग) आदि स्थानों पर स्थित शिवालय में दर्शन हेतु गए तथा वहां पूजा अर्चना की।
)