मध्याह्न भोजन जिला प्रभारी ने ली समूह की बैठक, बनाई गाइड-लाइन

- Advertisement -

मौजूद अध्यक्ष-सचिव
मौजूद अध्यक्ष-सचिव

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर से फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
जिले की छह जनपद पंचायत में मध्याह्न भोजन की बेठक जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी अनुग्रह पी द्वारा संकुल प्रभारी व मध्याह्न भोजन समूह के अध्यक्ष व सचिव की बैठक का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 2 फरवरी, आजाद नगर, 3 उदयगढ़, 4 कटठीवाड़ा 6 फरवरी अलीराजपुर, 7 जोबट व 8 फरवरी को सोंडवा में बैठक लेंगे। चंद्रशेखर आजाद नगर में मध्याह्न भोजन के संबंध में बैठक जनपद पंचायत में जिला पंचायत सीईओ के कारण वंश नहीं आने पर मध्याह्न भोजन प्रभारी सारिका निंगवाल ने ली। बैठक में सारिका निंगवाल ने कहा कि जो अब तक चल रहा था वो स्थित अब सुधार ले, मध्याह्न भोजन किचन में बनना चाहिए। साथ किचन की सफाई होनी चाहिए, जो समूह के अध्यक्ष सचिव के घर गैस कनेक्शन है वह किचन में रखे और खाना पकाए। भोजन बनते समय समूह के अध्यक्ष सचिव मॉनिटरिंग करे। रोज बनने वाला भोजन व बच्चों की संख्या का रजिस्टर मैंटेन करे। अध्यक्ष सचिव को रसोइयनों रोज राशन समय पर दे। साथ ही स्कूली बच्चों से थाली न धुलवाई जाए। इसका ध्यान शिक्षक रखे। साथ संकुल प्रभारियों से निंगवाल ने कहा कि जिला पंचायत से बर्तन खरीदने के लिए 5 हजार की राशि जारी कर दी गई है, जहां बर्तन न हो इस राशि से खरीदे जाए। उन्होंने कहा कि बच्चे कटोरी या हाथ में लेकर खाना खाते मिलने पर स्कूल प्रबंधन पर कार्रवाई होगी। वहीं निंगवाल ने कहा कि समूह अध्यक्ष-सचिव को खाद्यान्न के लिए कितनी राशि मिली, सप्ताहभर में केश-बुक तैयार कर ले। वही मध्याह्न भोजन प्रभारी सारिका निंगवाल ने कहा कि अगर ऑडिट में उनसे राशि की मांग की जाए तो इसकी शिकायत सीईओ जिपं से करे। साथ ही संकुल प्रभारियों को माह में दो बार समूह की बैठक लेने की बात कही। इस दौरान तहसीलदार नितिन चौहान ने समूह अध्यक्ष-सचिव व रसोइयन से कहा कि आप लोगों के घर शौचालय नहीं बनाए गए तो अब निर्माण करवा, यदि अधिकारियों ने भ्रमण के दौरान निरीक्षण किया और शौचालय नहीं मिले तो आपका समूह निरस्त कर दिया जाएगा। तहसीलदार चौहान ने कहा कि मध्याह्न भोजन में किसी भी तरह की लापरवाही अब बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान बीआरसी शैलेंद्र डावर, शेखर कुलकर्णी, सीएससी सैयद अनवर अली, निजामुद्दीन खान, प्रतापसिंह, शंकरसिंह, केशवसिंह, एस पाटीदार, एस बैरागी, मंगलसिंह कोचरा व अध्यक्ष-सचिव मौजूद थे।