भूमाफियाओं पर कार्रवाई करने की बजाय दलितों- गरीबों पर सरकार कर रही अत्याचार, दोषियों पर हो कडी कार्रवाई- विधायक पटेल

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर

भूमाफियों पर कार्रवाई करने की बजाय दलितों और गरीबों पर सरकार अत्याचार कर रही है। गुना जिले में 15 जुलाई को पुलिस द्वारा दलित किसान के साथ की गई बर्बरता ने पूरे प्रदेश को शर्मिंदा और शर्मसार किया है। दलित किसान के परिवार की महिलाओं के साथ दुव्यर्वहार किया गया, यह अत्यंत निंदनीय है। ये बात विधायक मुकेश पटेल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कही।उन्हों मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान से पूछा कि आपके राज में हमेशा ही दलित और गरीब किसानों के उपर ही क्यों अत्याचार किया जाता है? क्या गरीब किसान इस देश के मूल निवासी नहीं है? जबकि प्रदेश में ऐसे बड़े-बड़े भूमाफिया जो अवैध रूप से शासकीय व गरीब आदिवासी, दलितो की जमीनो पर कब्जा किए बैठे है उन पर कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है? विधायक पटेल ने इस घटना की कडी निंदा करते हुए कहा कि इस घटना में पुलिस द्वारा दलित किसान के साथ की गई बर्बरता और उसके परिवार की महिलाओं के साथ दुव्यर्वहार व गरीब किसान को जहर खाने के लिए विवश करने वाले दोषियों पर कडी दण्डनात्मक कार्यवाही की जाए और दलित किसान को हुए नुकसान की राशि तत्काल उसे भुगतान कर 10 लाख रुपए मुआवजा दिया जाए।