भिंड एंव बिहार की तज॔ पर उदयगढ मे नकलचियों की बाढ

- Advertisement -

अलीराजपुर live डेस्क के लिऐ ” पारससिंह भदौरिया की  स्पेशल रिपोर्ट ।

images (12)

अलीराजपुर जिले के ” उदयगढ” कनास को ” भिंड या बिहार” स्टाइल का परीक्षा केंद्र बनाने की कोशिशो पर जिले के प्रभारी कलेक्टर ” शीलेंद सिंह ” ने पानी फेर दिया है अब तक बोड॔ परीक्षाओं मे 23 नकलची परीक्षार्थी पकडे जा चुके है दो दिन पहले जहां 7 को पकडा गया था वही आज एक साथ 16 परीक्षार्थी को नकल करते पकडा गया ओर उनकी कापी वापिस लेकर नई उत्तर पुस्तिका दी गयी । आज सोंडवा की एसडीएम रंजना मुजालदे ने आकस्मिक भ्रमण किया था । कलेक्टर शीलेंद सिंह ने बताया कि उदयगढ मे हर परीक्षा तिथि को जिला स्तर से वरिष्ठ अधिकारियो का दल भेजा जायेगा जो निगरानी करेगा ।  सुत्र बता रहे है कि विगत कुछ सालो मे उदयगढ ऐसे छात्र छात्राओ की आकस्मिक पसंद बना है जो लगातार अनुत्तीर्ण हो रहे थे या पढाई मे कमजोर थे । लगातार बन रहे प्रकरण इस बात के प्रतीक है कि इस केंद्र का चुनाव क्यो किया जाता है दिक्कत तो उन परीक्षार्थी को हो रही है जो पढाई कर ईमानदारी से परीक्षा दे रहे है ।