प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों के दल को कलेक्टर सुरक्षि गुप्ता व एसपी विपुल श्रीवास्तव ने कार्यशाला में दी जानकारियां

- Advertisement -

फिरोज खान, अलीराजपुर
अलीराजपुर जिले में 7 दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण पर आए 42 प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला अलीराजपुर कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आयोजित हुई। उक्त कार्यााला में कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी मालवीय सहित समस्त प्रािक्षु आईएएस अधिकारीगण, विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुखगण उपस्थित थे। कार्यााला में उक्त शैक्षणिक भ्रमण के संबंध में चर्चा की गई तथा अलीराजपुर जिले की सामाजिक, आर्थिक, भौगोलिक, सांस्कृतिक एवं विकास कार्योंसंबंधित जानकारी सभी को बताई गई। इस अवसर पर कलेक्टर गुप्ता ने जिले के ग्रामीणों और आमजन के लिए संवहनीय आजीविका हेतु किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। जिले में स्कूलों, आंगनवाडी केन्द्रों, स्वास्थ्य केन्द्रों, सडकों आदि के माध्यम से जिलेवासियों को प्रदान की जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी दी गई। स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण एवं ग्रामीणों की संवहनीय आजीविका, रोजगार सृजन एवं पलायन रोकने हेतु किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया गया। दिव्यांगजन, बुजुर्गों, महिलाओं, कल्याणी महिलाओं, शिशु एवं महिला मृत्यु दर कम करने, पोषण हेतु किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। संस्थागत प्रसव और स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने के लिए किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया गया। जिले में कुपोषण मुक्ति, बच्चों और माताओं के पोषण हेतु किये जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। राजस्व संबंधित प्रकरणों के निराकरण और आमजन को राजस्व संबंधित सेवाएं प्रदान करने की प्रणाली के बारे में जानकारी दी गई। जिले में कृषि के क्षेत्र में विकास एवं कृषकों को उन्नत कृषि हेतु प्रोत्साहित करने के प्रयासों के बारे में जानकारी दी गई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने कहा अलीराजपुर जिला सांस्कृतिक, पर्यावरणीय संसाधनों से प्रचुर मात्रा से संपन्न जिला है। उन्होंने जिले में सामाजिक परिवेश, व्यवस्थाओं ग्रामीण सामाजिक न्याय व्यवस्था में पटेल, तडवी की भूमिका सहित अपराधों के घटनाक्रम की स्थिति की भी जानकारी दी। इस अवसर पर प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों ने भी अपने प्रन पूछे, जिनका उत्तर कलेक्टर गुप्ता ने दिया।

यहां करेंगे अध्यययन –
सात दिवसीय शैक्षणिक भ्रमण के दौरान उक्त प्रशिक्षु आईएएस अधिकारीगण जिले की 7 ग्राम पंचायतों में रहकर जिले की ग्रामीण सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक तथा विकास कार्यों से जुडी बातों का अध्ययन करेंगे। 19 से 23 अक्टूबर 2019 तक सभी प्रािक्षु आईएएस गण ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण और अध्ययन के माध्यम से अपने शैक्षणिक अध्ययन कार्य को करेंगे। उक्त भ्रमण के तहत सोंडवा विकासखंड के ग्राम ककराना और सकरजा, अलीराजपुर के फाटा, जोबट के थापली, उदयगढ के रतनपुरा, चन्द्रोखर आजाद नगर के महेन्द्रा एवं क_ीवाडा के फूलमाल ग्राम पंचायत में रहकर ग्रामीण व्यवस्थाओं का अध्ययन करेंगे।

)