पुलिस ने चलाया महिला सुरक्षा जागरूकता सम्मान अभियान, पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर लगाए जागरूकता संदेश वाले पोस्टर

- Advertisement -

भूपेन्द्र बरमंडलिया, मेघनगर
पुलिस अधीक्षक आशुतोष गुप्ता के निर्देश पर मेघनगर पुलिस थाना द्वारा महिलाओं और बच्चों को अपराधों के प्रति जागरूक करने और उत्पीडऩ से बचाने के लिए मेघनगर उत्कर्ष बालक स्कूल एवं बस स्टैंड परिसर सम्मान अभियान चलाया। थाना प्रभारी बीएल मीणा महिला सब इंस्पेक्टर रुकमणी अहिरवार सब इंस्पेक्टर हीरालाल मालीवाड द्वारा अलग.-अलग जगह महिला जागरूकता सम्मान अभियान चलाकर समझाइश दी जा रही है। महिला सब इंस्पेक्टर रुकमणी अहिरवार ने शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों को बताया कि महिला संबंधी अपराधों में कमी लाने और सरकार द्वारा उनके लिए बनाए गए कानूनों, प्रावधानों की जानकारी देकर जागरूकता इस अभियान का प्रमुख उद्देश्य है। इसके साथ ही आपराधिक प्रवृत्ति के लोगों को हतोत्साहित करना और महिला सुरक्षा में समाज की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है। इस अवसर पर थाना प्रभारी बी एल मीणा हीरालाल मालीवाड़एरुकमणी अहिवार,बलवान सिंह सीगड़, मुकेश वर्माए रेखा चौहान, रेखा पटेल,ललित सोलंकी, राजेन्द्र मुवेल,बरडे रावत, जामसिंह रावत, मनीराम सिंग,वेरसिंघ कलेश, मौजूद थे।

जागरूकता के साथ महिला सुरक्षा ऑडिट भी होगाए यह बनाई गई टीम
सार्वजनिक स्थलों पर जरूरी सूचनाओं से जुड़े पोस्टर, बैनर आदि लगाए जा रहे हैं। महिला सुरक्षा ऑडिट भी प्रारंभ किया जा रहा है जिसके तहत यह पता लगाने का प्रयास किया जाएगा कि किस थाना क्षेत्र में किस तरह महिला संबंधी अपराध ज्यादा सामने आ रहे हैं। इन अपराधों को रोकने के प्रयास किए जाएंगे। महिलाओं के लिए बनाए गए कानूनों आदि पर प्रतियोगिताएं आयोजित कराई जाएंगी और फेसबुकए वाट्सएप ग्रुप व अन्य माध्यमों से सायबर सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। नगर के प्रमुख चौराहों सार्वजनिक स्थलों पर सम्मान अभियान के जागरूकता पोस्टर चस्पा किए जा रहे हैं। महिला सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान के लिए 3 टीम बनाई गई जिसमें रुकमणी अहिरवार बलराम सिंगाड़, रेखा चौहान, सुशीला, टीम 2 हीरालाल मलीवाड, मुकेश वर्मा, ललिता सोलकी, कुसुम, टीम 3 हरिसिंह चूंडावत, शेलेन्द्र रघुवंशी, नंदकिशोर, सुनील डोडियार को जिम्मेदारी दी गई।