पथ संचलन के बौद्धिक में बोले हरि ओम शर्मा “हजारों सालों के संघर्ष के बाद हमने भारत को पुनः प्राप्त किया,इसकी अखंडता बनाये रखना हमारा कर्तव्य हैं”

- Advertisement -

रक्षित मोदी @छकतला

छकतला खंड का पथ संचलन आज निकाला गया जिसमें विभाग के बौद्धिक प्रमुख हरि ओम शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि संस्कृति सबकी एक चिरंतन खून रगों में हिंदू है हम सब लोग सनातन संस्कृति को साथ लेकर जीने वाले लोग हैं। हम सब प्रकृति के पूजत राम को कृष्ण को आराध्य के रूप में पूजते हैं ।हमारे बाबा देव, रानी काजल माता, टंट्या मामा भील आदि हमारे आराध्य हैं हजारों सालों के संघर्ष के बाद हमने इस भारत को पुनः प्राप्त किया है ।कई प्रकार की कठिनाई आई, कई प्रकार के षड्यंत्र द्वारा हमारे समाज को हिंदुत्व को तोड़ने का प्रयास किया गया परंतु हमारे देश के महापुरुषों ने राजाओं ने घास की रोटी खा कर के जंगलों में रह करके इस भारत को अखंड बनाए रखने हेतु प्रयास किए गए। यह देश माता है और इसकी रक्षा करना पुत्र का कर्तव्य है। इसलिए हम सब लोग इसे भारत माता मानते हैं ।इसलिए हम सब का कर्तव्य है इसे सुरक्षित रखें और सुरक्षित तभी रखा जा सकता है जब हिंदुत्व सुरक्षित होगा। हम सभी जनजाति भाई जाति पंथ मतभेद भुलाकर एक होकर इस भारत माता को परम वैभव पर ले जाना है। ऐसे कई उदाहरण हमारे महापुरुषों ने दिए हैं जो षड्यंत्र कारी विदेशी ताकतें जो जनजाति समाज का धर्मांतरण करने में लगी है ।ऐसी शक्तियों को पहचान कर उसे गांव से बाहर निकालना होगा। इस प्रकार की बातें उद्बोधन में कही गई छकतला क्षेत्र के खंड के 78 गांव का प्रतिनिधित्व सैकड़ों की संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित होकर कदमताल मिलाते हुए घोष के ताल में कदम से कदम मिलाकर पूरे नगर के चारों रास्तों पर भ्रमण किया और जगह जगह पर स्वयंसेवकों का नगर वासियों द्वारा फुल वर्षा कर स्वागत किया गया। संचलन में छकतला बखतगढ़ फुलमाल तीनों उपखंड की संख्या सम्मिलित रही। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए गठनायक के रूप में कई कार्यकर्ताओं ने 15 दिन से तैयारी में लगे थे ।यह जानकारी प्रवीण कुमार चौहान जिला बौद्धिक प्रमुख ने दी।