दिव्यांग बच्चों हेतु खेलकूद एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिताओ के आयोजन का हुआ समापन

- Advertisement -

 बुरहान बंगड़वाला,@झाबुआ

राज्य शिक्षा केन्द्र एवं जिला शिक्षा केन्द्र से प्राप्त निर्देशो के पालन में जनपद शिक्षा केन्द्र रामा अंतर्गत संचालित शालाओं में कक्षा पहली से आठवी तक दर्ज दिव्यांग छात्र छात्राओं हेतु दशहरा मैदान कालीदेवी में सांस्कृतिक एवं खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें 34 प्रतियोगियो ने विभिन्न खेलों में अपना सामर्थ्य दिखाया। जिसमें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत सीईओ रावत, वरिष्ठ समाज सेवी गादिया  और अन्य जनप्रतिनिधि रहे।प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं को प्रोत्साहन स्वरूप मुख्य अतिथियों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्लाक के खंड स्रोत समन्वयक  महेश सोलंकी, रामा शिक्षक संघ के अध्यक्ष गुलसिंह भूरिया,मंच संचालक वरिष्ठ शिक्षक विनोद परमार, खंड अकादमिक समन्वयक, जन शिक्षक और समावेश टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।