गुलाल व फूलो से होली खेली, भक्तो ने सुंदर भजनों के साथ आरती की

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलिराजपुर जिले में संचालित पंडित कमलकिशोर जी नागर के सानिध्य में जिले की सबसे बड़ी गोपाल गौशाला में हरिसत्संग समिति खट्टाली द्वारा हर पूर्णिमा पर गो मिस्ठान व हरि चरी व भजनों के साथ सहभोज प्रतिमाह किया जाता है।

समिति के सक्रिय सदस्य व प्रेस क्लब अध्यक्ष जितेंद्र वाणी और समिति के प्रमुख दिलीप धनराज परवाल खट्टाली ने बताया कि श्री चारभुजा नाथ के आशीर्वाद से प्रतिवर्ष फ़ाग उत्शव सावरिया जी चारभुजा मंदिर में फ़ाग यात्रा निकाली जाती है आज यह यात्रा खट्टाली से निकलेगी जो तीन दिवसीय रहेगी इस यात्रा में महिलाओं पुरुष व बच्चे सभी ढोलक मंजीरे ताल से नृत्य करते हुए आनंद करते हुए निकलेंगे कल रात्रि में भी लड्डू गोपाल की प्रतिमा के सामने रंग गुलाल व फूलो की होली खेली गई जिसमें सभी भक्तो ने सुंदर भजनों के साथ आरती की हरि सत्संग समिति के गायक राजू भाई कोदे राठौर जोबट ने भजनों पर राम राम आएंगे आएंगे मेरी झोपड़ी के भाग खुल जाएंगे राम आएंगे अनेको भजनों से नृत्य किया व देर शाम को सहभोज किया गया सुसारी से पधारे अतिथि निलेश महेश्वरी ने गौशाला मे गौ माता का दर्शन किया और गो मिष्ठान खिलाया और गौ सेवा का संकल्प लिया हरि सत्संग समिति के इस आयोजन में विशेष सहयोग रमेश जी परवाल अध्यापक दिनेश जी लड्डा संजय महेश्वरी अनिल माहेश्वरी रमेश जी मेहता धनराज राठौड़ गोविंद राठौड़ संतोष राठौड़ मुकेश वर्मा गो एवं गौशाला उत्थान संघ भोपाल के जिला अलीराजपुर के जिला अध्यक्ष मनीष कुमार हीरालाल वाणी गोपाल गौशाला समिति के व्यवस्थापक संतोष कुमार रामदास वाणी वरिष्ठ सीताराम दुलासा वाणी केशव वाणी योगेश संदीप वाणी समिति ने प्रदेश व सभी गो भक्तो को होली की बधाई दी आभार प्रदीप नगवाङीया ने व्यक्त किया।