नवरात्रि शुरू, सज गए मां के दरबार, आराधकों की नहीं जुटी रही भीड़

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

शाारदीय नवरात्रि में माता जी की आराधना का विशेष महत्व रहता है विशेष गुजरात सीमा से सटे कस्बे शहरों में अधिक रौनक रहती है। वर्षभर भक्त एवं डांडिया रास के रसिक इंतजार करते हैं इंतजार दुकानदारों को भी रहता है अच्छी बिक्री तथा आमदनी के लिए इस बार भी मां के दरबार गरबा पांडाल तथा दुकानें सजी है पर भीड़भाड़ नदारद दिखाई दे रही है शायद अगले दो.तीन दिनों में बढ़ेगी। गौरलब है कि शारदीय नवरात्रि या तो बंगाल में धूमधाम से बनती है या फिर गुजरात में तथा गुजरात सीमा से लगे पश्चिमी मध्यप्रदेश में धूमधाम रहती है गुजरात के प्रसिद्ध गरबा डांडिया नृत्य की धूम रहती है इस वर्ष मंदिरों तथा सार्वजनिक गरबा पंडाल सजावट रोशनी से जगमग जगमग हो रहे हैं। इस समय दुकानों में पूजन सामग्री झंडे चुनरिया तथा बिजली एवं सजावट के सामान अधिक बिकते हैं इस वर्ष भी दुकानें तो सजी है मगर महंगी सामग्री खाली जेब के कारण ग्राहकी कमी है दुकानदार आशीष राठौर तथा मुर्तुजा बोहरा ने बताया कि जिस तरह से पूजन सामग्री की बिक्री होना चाहिए वह नहीं हो रही है हालांकि अभी दो.तीन दिन ही हुए हैं आगामी दिनों में अच्छे व्यापार की उम्मीद है।