थांदला विधायक पर दर्ज हो FIR, कलेक्टर और एसपी को सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

आलीराजपुर। थांदला के कांग्रेस विधायक वीरसिंह मुरिया ने कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी कांतीलाल भूरिया की उपस्थिति भी एक सभा में अपराधिक प्रवत्ति को बड़वा देने और भिलाला समाज का अपमान करते हुए हिंसा भड़काने वाला बयान दिया जिससे सभी भाजपा कार्यकर्ताओ में भारी आक्रोश है। जिसके चलते भारतीय जनता पार्टी अलीराजपुर द्वारा जिलाध्यक्ष संतोष मकु परवाल के नेतृत्व में जिला निर्वाचन अधिकारी और पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर को ज्ञापन सौप विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज करने की मांग की।

क्या है ज्ञापन में 

भाजपा अलीराजपुर द्वारा “थांदला विधायक वीरसिंह मुरिया एवं कांग्रेस लोकसभा प्रत्याशी कांतीलाल भूरिया के विरुद्ध आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन सहित लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 एवं भारतीय दण्ड विधान के तहत अपराध पंजीबद्ध किये जाने” विषयक ज्ञापन अधिकारियों को सौंपा।  जिसमे बताया गया की “वर्तमान मे लोकसभा चुनाव 2024 को दृष्टीगत रखते हुए माननीय चुनाव आयोग द्वारा पुरे देश भर मे आदर्श चुनाव आचार संहिता लागु की गई है। ऐसे मे कल दिनांक 26 मार्च 2024 को थांदला विधानसभा के तहत मदरानी ग्राम मे थांदला विधायक वीरसिंह भुरिया ने कांगेस के रतलाम झाबुआ के लोकसभा प्रत्याशी कांतीलाल भूरिया की उपस्थिति मे एक पब्लिक मिटिंग में अपराधीक व अमर्यादित भाषा का उपयोग करते हुऐ खुले आम भाजपा प्रत्याशी उनके समर्थक आदि को धमकाने वाली भाषा का उपयोग करते हुए अनर्गल भाषण दिया है जो शोसल मिडिया और विभिन्न व्हाटसअप चनेलो पर वायरल है। उक्त भाषण मे सीधे-सीधे भाजपा के लोकसभा प्रत्याशी यह कहा है की वह भिलाला है, डाकु चोर है, चोरी करने वाले आलीराजपुर के लोग है। बल्की यहा तक कहा की वोट काटने वालो के हथा काट दो उनकी ऐसी की तेसी कर दो और कोई बात हो तो हमको फोन लगाओं हम 500 आदमी आकर ठीक कर देंगें। उक्त कृत्य जनता को हिंसा के लिए भडकाना एवं आदर्श आचार संहिता एवं लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 का स्पष्ट उल्लंघन होकर अपराधिक श्रेणी में आता है। अतः कांग्रेस विधायक वीरसिंह भूरिया एवं काग्रेस लोकसभा प्रत्याशी कांतीलाल भूरिया के विरुद्ध लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम आदर्श आचर संहिता उल्लंघन व अपराधीक प्रकरण दर्ज करने की कृपा करें।” ज्ञापन के साथ बयान की वीडियो रिकॉर्डिंग सीडी भी प्रशासन को सौंपी गई।

ज्ञापन देने भाजपा जिलाध्यक्ष श्री परवाल, उपाध्यक्ष मोंटू शाह, नगर मंडल अध्यक्ष रिंकेश तवर, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, गिरिराज मोदी, राजेश गुप्ता, आशुतोष राठौड़, यश राठौड़, सचिन योगी सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे।