जिले के तीनों खिलाड़ी अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयनित

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर
==
स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस जी एफ आई) की 64वी राष्ट्रीय शालेय क्रीडा प्रतियोगिता 2018 का आयोजन सागर में 4 दिसम्बर से 9 दिसम्बर 2018 तक आयोजित कीया जा रहा है, जिसमें अलीराजपुर जिले के 4 राष्ट्रीय कूडो खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय टीम के लिए किया गया था। इस टीम में सी.बी.एस.ई. की राष्ट्रीय टीम के लिए श्वेता तोमर जवाहर नवोदय विद्यालय अलीराजपुर एवं आयुषी सविता स्कूल तथा शिक्षा विभाग की राष्ट्रीय टीम की ओर से करन थामस भूरिया डॉन बॉस्को एकेडमी की ओऱ से एवं तनीषा मोरी ने विवेकानंद स्कूल की ओर से राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व किया, तथा स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एस जी एफ आई) की राष्ट्रीय कूडो प्रतियोगिता में तीन गोल्ड मेडल जीत कर प्रदेश एवं जिले को राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित किया है।

श्वेता तोमर, तनीषा मोरी एवं करन भूरिया ने गोल्ड मेडल जीत कर अंतराष्ट्रीय स्पर्धा के लिए अपना स्थान किया पक्का

सी बी एस ई नवोदय विद्यालय की ओर से श्वेता तोमर पिता भंगुसिंह तोमर एवं स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से तनीषा मोरी पिता दीपसिंह मोरी एवं डॉन बॉस्को स्कूल की ओर से करन थामस भूरिया ने उकृष्ठ प्रदर्शन करते हुए एक-एक गोल्ड मेडल जीतकर अंतराष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए अपना स्थान पक्का कर लिया है। अब ये तीनों राष्ट्रीय कूडो खिलाड़ी देश की राष्ट्रीय टीम का प्रतिनिधित्व करते हुये अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना प्रदर्शन कर जोहर दिखायेंगे। अलीराजपुर कलेक्टर गणेश शंकर मिश्रा के मार्गदर्शन एवं जिला शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार कोरी के निर्देशन में कोच प्रदीप कनाडे एवं नवोदय विद्यालय की कोच अंजली रिछारिया के प्रतिनिधित्व में जिले के इतिहास में पहली बार सी बी एस ई एवं शिक्षा विभाग को एस जी एफ आई की प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त हुए हैं। इस अभूतपूर्व उपलब्धि पर विद्यालय परिवार एवं अभिभावकों ने हर्ष व्यक्त किया है।

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 9425487490 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी