जघन्य सनसनीखेज अपराधों को रोकने के लिए होंगी त्वरित सजा

- Advertisement -

झाबुआ। यदि किसी प्रकरण का आरोपी अन्य जिलों की जेल में बंद होने की वजह से कोर्ट में उपस्थित नहीं हो पाता है,तो ऐसे प्रकरणों में आरोपी की उपस्थिति कोर्ट में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम करवाने की व्यवस्था के लिए कार्रवाई करें। जघन्य सनसनीखेज अपराधों में आरोपी को सख्त एवं जल्द से जल्द सजा हो इसके लिए कोर्ट में कार्रवाई त्वरित गति से करवाए ताकि समाज में ऐसे अपराधों पर अंकुश लग सके। उक्त निर्देश कलेक्टर आशीष सक्सेना ने जघन्य सनसनीखेज अपराधों के प्रकरण की समीक्षा के दौरान दिये। बैठक में पुलिस अधीक्षक संजय तिवारी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में कलेक्टर आशीष सक्सेना ने प्रकरणों की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि सभी प्रकरणो की संक्षिप्त जानकारी भी बैठक में समिति के समक्ष रखे।