ग्राम में 74% मतदान हुआ दूल्हा दुल्हन ने भी अपने मत का प्रयोग किया

- Advertisement -

विजय मालवी, खट्टाली 

दुल्हन ने भी किया शादी की रस्म से पहले अपने अपने मत का सही अधिकार सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो की तर्ज पर दुल्हन ने अपना वोट डाला अलीराजपुर लोक सभा निर्वाचन 2019 रतलाम झाबुआ अलीराजपुर खट्टाली के मतदान केंद्र 246 व 247 खट्टाली पर दुल्हन बनी आरती भूरालाल राठौड़ ने अपना वोट वह भी दुल्हन की ड्रेस में विवाह के पूर्व मतदान किया वही ग्राम पंचायत के गिलदार गाडरिया ने भी दूल्हे की ड्रेस में मतदान किया दूल्हा दुल्हन ने सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे को साकार कर दिया दुल्हन आरती राठौर ने सपरिवार वोट का महत्व जानते हुए अपने मित्र को उपयोग किया परिवार सहित वोट डालने बुध पर आई और मतदान किया वहीं आरती राठौर ने कहा कि मेरा वोट मेरा अधिकार है मैं ऐसी सरकार को सुनना चाहती हूं जो महिलाओं के अधिकार को समझे और उन्हें बराबरी का दर्जा दे और कहा कि मैं ससुराल जाने से पहले वोट डालकर जाऊंगी वही खट्टाली के विकलांग चंदू पिता अमृत लाल राठौड़ ने भी मतदान किया खट्टाली मतदान केंद्र पर 74% मतदान हुआ