चार मतदान केंद्र पर 77.63 प्रतिशत मतदान, ईवीएम में तकनीकी खामी के चलते किन मतदान केंद्रों पर देरी से शुरू हुआ मतदान, जानिये इस खबर में

- Advertisement -

अर्पित चोपड़ा, खवासा

खवासा के चार मतदान केंद्र पर 77.63 प्रतिशत मतदान हुआ । ईवीएम में तकनीकी खामी के चलते मतदान केंद्र क्रमांक 145 पर 20 मिनट और 146 पर करीब 30 मिनट देरी से मतदान शुरू हुआ। मतदान में पुरुषों के साथ साथ महिलाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया । इस चुनाव में खवासा के चारों बूथ को पिंक बूथ बनाया गया जिसके तहत महिला अधिकारियों ने मतदान सम्पन्न करवाया । खवासा के संवेदनशील बूथ क्रमांक 145 को देखते हुए यहां विशेष फ़ोर्स लगाई गई थी । मतदान शांतिपूर्ण रूप से बिना किसी परेशानी के सम्पन्न हुआ । बूथ क्रमांक 144 पर 338 पुरुष, 299 महिला कुल 637, बूथ क्रमांक 145 पर 253 पुरुष, 223 महिला कुल 476 , बूथ क्रमांक 146 पर 393 पुरुष, 343 महिला कुल 736 , बूथ क्रमांक 147 पर 209 पुरुष, 226 महिला कुल 435 मतदाताओं ने मतदान किया । इस प्रकार खवासा के चारों बूथ पर कुल 2942 मतदाताओं में से 2284 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया जिसमें 1193 पुरूष एवं 1091 महिलाएं शामिल है । बूथ क्रमांक 146 के बीएलओ कांतिलाल परमार ने बताया कि उनके बूथ पर 88 वर्ष की वृद्धा धापू पति रंगजी बारिया द्वारा भी मतदान किया गया । जिला प्रशासन द्वारा मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के लिए बैठने के लिए दरी, पानी, व्हील चेयर और टोकन की व्यवस्था की गई थी । जिला प्रशासन की माकूल व्यवस्थाओं को मतदाताओं ने भी जमकर सराहा । साथ ही शांतिपूर्ण, सुगम व्यवस्थित मतदान के लिए मतदाताओं ने पीठासीन अधिकारी और स्टॉफ, बीएलओ, सुरक्षा जवानों को धन्यवाद दिया । मतदान सम्पन्न करवाने में बीएलओ मोहनलाल वर्मा, उदयसिंह मीणा, कांतिलाल परमार और अनिल शर्मा का सराहनीय योगदान रहा । मतदान सम्पन्न करवाने आए दल ने अपने लिए पंचायत द्वारा की गई बेहतरीन व्यवस्था के लिए सरपंच रमेश बारिया और पंचायत सचिव कांतिलाल परमार को धन्यवाद दिया ।

)