शांतिपूर्ण मतदान संपन्न, दोपहर को मौसम ने गर्मी से राहत दी बादल छाए

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ

 क्षेत्र में लोकसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान सुबह से लेकर शाम तक शांतिपूर्ण हुआ सुबह रोजेदारों ने जल्दी मतदान किया तो अन्य समाज के मतदाता भी पीछे नहीं रहे । ग्रामीण क्षेत्र के बूथ पर दिनभर भीड़ देखी गई जबकि कस्बा क्षेत्र में सुबह अधिक तथा बाद में रुक रुक कर मतदान होता रहा। शाम 6 बजे तक 70.5% प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। हमारे संवाददाता ने इस लोकसभा चुनाव में हो रहे मतदान के मतदान केंद्रों का भ्रमण किया तो पाया कि ग्रामीण क्षेत्र में अधिक उत्साह दिखाई दिया आम्बुआ कस्बे में 4 मतदान केंद्र है जिसमें से दो मतदान केंद्र शहरी तथा 2 मतदान केंद्र ग्रामीण क्षेत्र के लिए बनाए गए थे जिसमें से ग्रामीण क्षेत्र के बूथ क्रमांक 222 एवं 223 पर अधिक भीड़ देखी गई । हालांकि अनेक ग्रामीण पलायन कर गुजरात गए हुए हैं लेकिन जितने मतदाता यहां है उन्होंने खुलकर मतदान किया। तेज गर्मी के कारण मुस्लिम तथा बोहरा जमात के वह स्त्री पुरुष युवा जो कि रोजे रख रहे हैं सुबह जल्दी मतदान करने पहुंचे मतदान केंद्रों पर टेंट लगाकर छाया की गई तथा पानी की व्यवस्था भी की गई थी। सुरक्षा हेतु पुलिस की माकूल व्यवस्था रही पुलिस गस्त दिन भर चलता रहा शाम तक आम्बुआ में 70.5% प्रतिशत मतदान की खबर है बूथ क्रमांक 220(64.80%), 221(80.79%), 222(65%) तथा 223(72%) पर मतदान हुआ ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति का पता नहीं चल सका था कारण कि ग्रामीण क्षेत्र कस्बा मुख्यालय से दूर है ग्रामीण क्षेत्रों की स्थिति देर रात तक पता चल सकेगी।

दोपहर को प्रकृति ने अपनी स्थिति बदली तथा तेज धूप के बीच आसमान पर बादल छा गए तथा ठंडी हवा चलने के कारण मतदाताओं को गर्मी से राहत मिली ऐसा लगा जैसे प्रकृति भी अधिक वोट कराने में सहयोग दे रही थी। समीप ग्राम अडवाड़ा के बूथ क्रमांक 224 पर लोकसभा चुनाव में आज 19 मई को अनीता पिता मोती सिंह चौहान ने शादी के जोड़े में मतदान किया जिससे लगा कि मतदान अपील का असर हुआ है तथा मतदान के प्रति रुझान बड़ा है।

)