गाय को लगा तीर, स्थानीय डॉक्टर नदारद, जिला चिकित्सालय की टीम ने ऑपरेशन कर निकाला

- Advertisement -

बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट-
बुधवार की शाम अज्ञात व्यक्ति ने इंदिरा आवास आम्बुआ में कुंवरसिंह डावर की गाय को तीर मारकर घायल कर दी थी, यहां पदस्थ डॉक्टर झाबुआ रहते है जो घटना के समय मुख्यालय पर नहीं होने से बजरंग दल व स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा जिला मुख्यालय पर सूचना दी, बाद में जिले से आई टीम ने रात करीबन 10 बजे ऑपरेशन कर तीर निकाला। विस्तृत जानकारी के अनुसार आम्बुआ में इस वर्ष अगस्त माह मे पशु चिकित्सालय पर डॉक्टर कमलेश कुमार की नियुक्ति हुई है। मगर वह मुख्यालय पर नहीं रहते हुए झाबुआ से आवागमन करते है। घटना दिनांक को डॉक्टर मुख्यालय पर नहीं थे। इस पर बजरंग दल के सदस्यों मुकेश कुलकर्णी और पूर्व सरपंच जुवानसिंह रावत, भरत माहेश्वरी ने तीर लगने की सूचना पशु विभाग जिला मुख्यालय पर दी, जहां जहॉ से डॉ. सीएस भाटी, डॉ. आरएल गैरवा, डॉ. सीपी चौहान ल स्थानीय कर्मचारी भाबर, जौहरसिंह डावर टीम ने करीबन एक घंटे की मशक्कत के बाद गाय को पसली में 11 इंच तक घुसा तीर को ऑपरेशन कर निकालने में सफलता पाई।