बदहाल मार्ग बना परेशानी का सबब, जिम्मेदारों की उदासीनता से राहगीरों का मार्ग पर चलना हुआ दूभर

- Advertisement -

झाबुआ लाइव के लिए बामनिया से लोकेंद्र चाणोदिया की रिपोर्ट-
आजादी के बाद से आज तक बामनिया का एक मोहल्ला वह भी है जो सडक़ के नाम से आज भी तरस रहा है। यह रोड जिस पर बामनिया का उपस्वास्थ्य केंद्र, कृषि उपज मंडी, आईटीआई, टेलीफोन एक्सचेंज जैसी आवश्यक सेवाओं से संबंधी ऑफिस इसी मार्ग पर है। स्वास्थ्य केंद्र में आने-जाने वाले मरीज अक्सर परेशानी उठाकर इस मार्ग से निकलते देखे जाते हैं, मार्ग की जर्जर अवस्था के चलते मरीजों को ले जा रहे वाहन पंक्चर हो जाते हैं जिससे मरीजों की परेशानी में इजाफा हो जाता है। तो रही कसर रहवासी पूरी कर रहे है, जो कि अपने घरों का गंदा पानी मार्ग पर बहाते हैं जिससे पूरे मार्ग पर कीचड़ व गंदगी में तब्दील हो जाता है और यहां से निकले वाले राहगीरों के लिए मुसीबत का सबब बनता है। इसी के साथ मंडी जाने वाले व्यापारी भी रोज इस मार्ग से निकलते हैं ओर परेशान होते रहते हैं। लेकिन इससे जिम्मेदारों को कोई लेना-देना नहीं है।