खाद्य विभाग की टीम ने दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाकर अमानक स्तर के खाद्य पदार्थों को किया जब्त

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर
नानपुर में आज खाद्य विभाग की टीम ने दुकानों पर चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी अपने दल के साथ सुबह नानपुर पहुंचे उनके साथ तहसीलदार भी मौजूद थे। इसके पश्चात होटलों, किराना दुकानों, कोल्ड्रिंक्स, डेयरी की दुकानों पर पहुंचकर खाद्य पदार्थों की जांच की। इस मौके पर अमानक खाद्य सामग्री बेचने वाले किराना व्यापारियों के यहां से खाद्य पदार्थ मसाले, दूध से बनी सामग्री जो कि आउट ऑफ डेटेट हो चुकी थी तथा कई कोल्ड्रिंक्स भी पुराने पाए गए जिनको खाद्य विभाग की टीम ने जब्त किया। इस मौके पर थाना प्रभारी अपने बल के साथ मौजूद थे। कई दुकानदारों ने इस दौरान विवाद भी किया। वहीं एसडीएम का कहना है कि अमानक व घटिया खाद्य सामग्री का विक्रय नहीं करने दिया जाएगा, क्योंकि यह मानव स्वास्थ्य से जुड़ा मामला है एवं त्योहारों के दृष्टिगत आगामी दिनों में भी कार्रवाई जारी रहेगी।
)