एजुकेट गर्ल्स संस्था द्वारा समुदाय आधारित शिक्षण शिविर का (CBL) आयोजन

- Advertisement -

विपुल पंचाल, झाबुआ

समुदाय आधारित शिक्षण शिविर “विद्या कैप” 3 का शुभारंभ किया गया जिसमें मुख्य अतिथि बी. ए. सी. श्री रामपाल कनोजिया एवं उमाकांत तिवारी उपस्थित थे । इस कोविड-19 के दौरान ग्राम के 7-14 वर्ष की आयु के अनामांकित, शाला त्यागी एवं नामांकित बालक-बालिकाओ को हिंदी एवं गणित विषय पर शिक्षण कराया जा रहा हैं | शिक्षा विभाग द्वारा हमारा घर हमारा विद्यालय अभियान कार्यक्रम शुरू किया गया इसके तहत एजुकेट गर्ल्स संस्था के द्वारा इस कार्यक्रम को बढ़ावा देने हेतु शिक्षण शिविर में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है जिसमे उदयगढ़ के 54 गाँव में शिक्षण शिविर शुरू किया जा रहा है | प्रत्येक कैंप के अंदर 15 बालक – बालिकाओ को शामिल किया जा रहा है | इस समुदाय आधारित शिक्षण शिविर में बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखा गया है जिसमे कोविड -19 के नियम का पालन किया जा रहा है | इस शिविर में प्रत्येक बच्चों को लिक्विड साबुन से हाथ धुलवाए जा रहे हैं तथा मास्क हेतु संस्था ने प्रत्येक बालक- बालिकाओ को रुमाल उपलब्ध करवाए हैं | इसके अलावा प्रत्येक बच्चों को कॉपी ,पेंसिल ,रबर कटर तथा प्रत्येक केंद्र पर रोलिंग बोर्ड, मार्कर मोम कलर चार्ट पेपर, ड्राइंग शीट आदि सामग्री उपलब्ध करवाया है ताकि बच्चों को समुदाय आधारित शिक्षण केंद्र में आकर किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो | इस कार्यक्रम को अलीराजपुर जिले में कार्यरत एजुकेट गर्ल्स संस्था के जिला प्रबंधक अजय लावरे के दिशा निर्देश से 6 ब्लॉक ( अलीराजपुर, भाबरा, जोबट, कट्ठीवाड़ा,सोंडवा एवं उदयगढ़ ) में जहाँ 362 शिक्षण शिविर चालू करवाने का विचार प्रदान किया गया | इसके तहत जिला कार्यक्रम अधिकारी आकाश कुमार ,कार्यक्रम अधिकारी लोकेश खाटवा तथा ब्लॉक ऑफिसर संजय नागर ने समन्वय कर उदयगढ़ ब्लॉक में यह कार्यक्रम शुरू कराया गया | शिक्षा विभाग के सहयोग से संस्था एजुकेट गर्ल्स इस कोविड-19 के दौर में शिक्षा के क्षेत्र में अंधेरे में दीपक का कार्य कर रही है |