कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण का अभियान की हुई शुरुआत

- Advertisement -

भूपेन्द्रसिंह नायक, पिटोल
संपूर्ण देश में आज करो ना महामारी के टीकाकरण की शुरुआत की गई। आज पिटोल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर भी इसकी शुरुआत की गई संपूर्ण विश्व कोरोना महामारी से ग्रस्त हो होने के कारण लाखों जिंदगी और मौत के मुंह में समां गई और आज विश्व के सभी देशों सहित भारत भी इस महामारी से मुक्त होने के लिए प्रयासरत हैं। इसी कड़ी में भारती मेडिकल के वैज्ञानिकों ने भारत के इस बीमारी को खत्म करने के लिए दो दो वैक्सीन ईजाद कर के संपूर्ण विश्व में यह संदेश दिया कि भारत देश मेडिकल क्षेत्र में पीछे नहीं है आज संपूर्ण भारत में सुबह 10.30 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोरोना महामारी टीकाकरण का वर्चुअल शुभारंभ किया गया। इससे पहले देश के नाम संबोधन में कहा कि 17 जनवरी को यह महामारी के बारे में संपूर्ण विश्व को जानकारी मिली हमनें इस बीमारी को कंट्रोल करने के प्रयास करने लगे जिसके लिए हमने हमारे देश की अर्थव्यवस्था को भी दांव पर लगाकर मानव जीवन को बचाने के लिए प्रयास किया। आज 17 जनवरी को हमने वैक्सीन बनाकर देश के लोगों को जीवन बचाने का प्रयास शुरू कर दिए हैं। जब देश में कोरोना काल में विषम परिस्थितियों में इस महामारी में जीवन बचाने के लिए सेवा देने वाले हेल्थ वक्र्स डॉक्टर सफाई कर्मी आदि लोगों को यह टीका फ्री में दिया जा रहा है टीकाकरण के दूसरे चरण फरवरी में देश के 30 करोड़ लोगों का टीकाकरण किया जाएगा टीकाकरण की तैयारी में कल से ही पिटोल स्वास्थ्य केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों एवं जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों द्वारा की गई। आज सुबह 7 बजे गार्ड की सुरक्षा में वैक्सीन रथ के साथ सुबह प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लाई गई और जीन स्वास्थ्य कर्मियों को वैक्सीन का टीका लगाना था उन्हें टेलीफोन एवं एसएमएस के माध्यम से सूचना कर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिटोल पर बुलाया गया 10.30 बजे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने के संबोधन के बाद टीकाकरण की शुरुआत की गई जिसमें पुरुष वर्ग में सुरेश शर्मा सुपरवाइजर स्वास्थ्य विभाग एवं महिला वर्ग में चंचला भट्ट एएनएम ढेकल बड़ी को करोना का टीका लगाया गया एवं इस टीके को का स्वास्थ्य पर कोई प्रतिकूल असर ना हो। इसलिए डॉक्टरों की देखरेख में टीका लगाया गया टीकाकरण के लिए पिटोल स्वास्थ्य केंद्र पर से चार लोगों को झाबुआ के शांतिनिकेतन में बुधवार को ट्रेनिंग दी गई थी।

पिटोल सेक्टर में कुल 3 केंद्रों केंद्रों के स्वास्थ्य कर्मी को टीकाकरण करवा गया जिसमें पिटोल के 25 गांव कयडावद के 22 गांव ढेकल के 16 गांव के स्वास्थ्य कर्मी स्वास्थ्य केंद्र के स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं खबर लिखने तक 75 स्वास्थ्य कर्मियों का टीका लगा जाए लगाया जा चुका है। पिटोल स्वास्थ्य केंद्र पर पदस्थ डॉक्टर अंतिम बडोले के अनुसार टीकाकरण में किसी पर स्वास्थ्य स्वास्थ्य कर्मी पर प्रतिकूल असर होता है तो उन्हें एडवर्स इवेंट फॉलोइंग इमोनो लाइजेशन किट तैयार हैं, जीने जीवन रक्षक दवाइयां भी कही जाती है उसका उपयोग किया जाएगा। इस टीकाकरण के अवसर पर कल्याणपुरा बीएमओ डाबर साहब झाबुआ तहसील हर्शल बहरानी पुलिस विभाग से चौकी प्रभारी हीरु सिंह रावत डॉ अंतिम बडोले के साथ कयडावद एवं ढेकलके स्वास्थ्य कर्मियों के साथ आशा कार्यकर्ता भी उपस्थित थी।