एक हजार वॉलेंटियर की निगरानी में विश्व आदिवासी दिवस पर होंगे आयोजन, प्रतिभाओं का होगा सम्मान

- Advertisement -

पियुष चन्देल, अलीराजपुर

विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त की तैयारी अंतिम चरण पर है। मध्यप्रदेश शासन द्वारा 9 अगस्त को शासकीय अवकाश घोषित किया है, जिससे बड़े, बच्चो सभी मे उत्साह देखा जा सकता है। चारो ओर फ्लैक्स, होर्डिंग्स दिखाई दे रहे है। समाज जन अपनी अपनी वेशभूषा तैयार कर इस विश्व आदिवासी दिवस को ऐतहासिक बनाना चाहते है।
वही इस बार शासकीय तौर पर विश्व आदीवासी दिवस मनाने हेतु राज्य शासन के निर्देश आये है, जिससे प्रशासन और सामाजिक संगठनों में तनातनी चल रही है। प्रशासन शासकीय अवकाश के बाद भी शासकीय कार्य आयोजन करने पर मजबुर है, तो विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति समाज के सदस्यों का कहना है, की हम कई वर्षो से सामाजिक स्तर पर कार्यक्रम कर समाज को संगठित करने का प्रयास कर रहे है। जातपात व पार्टी से ऊपर उठकर एक दिन समाज एकत्रित होकर एक मंच पर आता है, और भाईचारे के साथ संस्कृति, परम्परा आदिवासी होने का गौरव महसूस करता है। इसके लिए हमारे कार्यकर्त्ताओं द्वारा गत वर्षो से शासकीय अवकाश के लिए धरना-प्रदर्शन, ज्ञापन सहित कई आंदोलन कर चुके है, तब जाकर पूर्व ओर वर्तमान सरकार द्वारा आदिवासीयो को सम्मान दिया है।लेकिन वर्तमान सरकार ने सरकारी कार्यक्रम हेतु निर्देश जारी किए है, जिससे समाज के सभी कर्मचारी अधिकारी खुद को ठगा सा महसूस कर रहे है, क्योंकि प्रत्येक ब्लॉक, तहसील व जिला स्तर पर कार्यक्रम तय है, जिसमे जनप्रतिनिधियों का नेतृत्व रहेगा।
विश्व आदिवासी आयोजन समिति जिला अलीराजपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा इस बाबत 5 अगस्त को कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन देकर सामाजिक आयोजन में मदद कर अधिकारी कर्मचारियों की ड्यूटी न लगाएं जाने की बात कही है।
ज्ञात रहे के इस बार जिला स्तरीय आयोजन सोंडवा ओर जोबट में किया जाना है।सोंडवा में इस बार विशेष आकर्षण महाराष्ट्र व गुजरात के नृत्य दल सोंडवा की विशेष संस्कृति व पहनावा देखने रैली के माध्यम से समाजजन आएंगे और स्थानीय पंचायत ग्राउंड पर एकत्रित होंगे जहा सांस्कृतिक प्रस्तुति, प्रतिभाओ का सम्मान और सभा का आयोजन किया जाएगा। साथ ही प्रतिभाओ का सम्मान कर वृक्षारोपण हेतु पौधा दिया जाएगा। वही जोबट में पुलिस थाना ग्राउंड में समाजजन एकत्रित होकर पारम्परिक वेशभूषा में रैली के माध्यम से नाचते गाते सामाजिक नारो के साथ सभा स्थल पर पहुचेंगे। प्रतिवर्षानुसार समीक्षा बैठक में तय किया गया की प्रत्येक पॉइंट पर 2 वोलेंटियर, पार्किंग, रैली ओर अन्य सभी जगह कुल 1000 वोलेंटियर खड़े किए जाएंगे जो कार्यक्रम में निगरानी रखेंगे। यदि इस दौरान कोई अवांछित तत्व दिखाई देता है, तो उसे तुरंत पुलिस के हवाले कर दिया जाएगा। वही पुलिस अधीक्षक, sdop, थाना प्रभारी से बातचीत में पॉइंट बनाकर जवानों की तैनाती भी की जाएगी। 9 अगस्त को ड्राई डे घोषित कर सभी ढाबा, शासकिय देशी-विदेशी मदिरा की दुकान बंद करने की अपील की है, क्योंकि लाखो की संख्या में समाज जन कार्यक्रम में शामिल होने अपने वाहन के साथ आते है, इसमे कोई बड़ी दुर्घटना न हो इसलिए अलीराजपुर कलेक्टर से ड्राई डे घोषित करने हेतु आवेदन दिया गया है।

)