115.17 लाख से निर्मित प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की सड़क बनी गुणवत्ताविहीन खेतों में बारिश का पानी रुकने से किसान परेशान

- Advertisement -

सिराज बंगडवाला, खरडूबड़ी
115.17 लाख की उमरिया वंजतरी से उमरिया दरबार तक बनने वाली प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के मार्ग को गुणवत्ताविहीन बनाए जाने से आसपास के खेतों में बारिश का पानी भर रहा है जिससे जलप्लावन की स्थिति निर्मित हो रही है। किसान भूरा भाभोर कहते हैं कि ठेकेदार ने खेत से सड़क को करीब दो फीट मिट्टी और मुर्रम भर ऊंचा कर दिया गया और खेतों से पानी की निकासी के लिए पाइप भी नहीं डाला गया जिससे पानी खेतों से बाहर नहीं निकल पा रहा है। पहले खेतों से पानी सड़कों पर होते हुए नाला में चला जाता था जिसके कारण मेरी मक्का और कपास की पूरी फसलें पानी में डूब गई है। किसान भूरा ने कहा कि उन्होंने इसकी शिकायत की लेकिन सिर्फ आश्वासन दिया गया कि ठेकेदार कहता है कि मैं जेसेबी भेज रहा हूं परतु आजतक नहीं जेसेबी आई हैं और नहीं कोई ठेकेदार आया।।विडंबना यह है कि इस गुणवत्ताविहीन बनी सड़क की जांच के लिए कोई जिम्मेदार ई अधिकारी भी नहीं पहुंचा। घटिया निर्माण हो रहा है, जो किसानों की फसलों को भी नुकसान हो रहा है। पहले बालाभाई भाभोर के खेत में भी पहली बारिश के चलते उनके सोयाबीन की फसलों को भी नुकसान हुआ था, जिसके कारण ठेकेदार ने जेसीबी मशीन से खेतों में नाली बनाई गई। अब दूसरे किसान भूराभाई के खेतों में पानी भरा गया। ठेकेदार ने पाइप लाइन डालकर निकासी नाले तक बनाया गया होता तो जिससे खेतों में पानी नही भरा जाता और फसलों को नुकसान नहीं होता।
)