ग्राम अठावा युवा जागरण चेतना कार्यक्रम का आयोजन हुआ, युवाओं को दिया मार्गदर्शन

- Advertisement -

शिवा रावत, उमराली

बुधवार के दिन ग्राम अठावा में अपना परिसर अपना विकास समिति ने युवा जागरण चेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें आस-पास के पांच गांव के 75 युवा 21 किसान,  एवं 16 महिलाओं ने भाग लिया। 

कार्यक्रम में RSETI ,KVK एवं DSC संस्था के अधिकारी उपस्थित हुए। RSETI से आये अधिकारी बैंक ऑफ बड़ौदा के डायरेक्टर श्यामलाल पाटीदार ने उपस्थित युवाओं को RSETI मे होने वाले विषय जैसे लाईट फिटींग, मोटरवाईडिंग, पलम्बर, मोबाइल रिपेयरिंग जैसे विषय पर प्रशिक्षण प्राप्त कर कैसे आत्मनिर्भर बन सकते हैं, उस विषय पर जानकारी दी। साथ शासन द्वारा चलाए जा रहे बीमा योजनाओं के बारे मे बताया। KVK के अधिकारी मुकेश बैनल (टेक्निकल आंफिसर)कार्यक्रम में उपस्थित युवाओं एवं किसानों को बताया कि किसान कैसे अच्छी खेती कर सकते हैं। फसलों में दवाई खाद  कैसे उपयोग करें यह बात बताई साथ ही मुर्गी पालन, बकरी पालन, मशरूम की खेती के बारे में बताया। अन्त कार्यक्रम में ढेडूसिंह डावर ने आभार व्यक्त करते हुए वहा पर उपस्थित लोगों को बताया कि गांव के युवा पढ़ाई लिखाई के बाद जो युवा बेरोजगार है वह युवा कैसे RSETI KVK कैसे आत्मनिर्भर बन सकते उस विषय पर जानकारी दी।