जिला समूह संघ ने लगाया अवैध वसूली का आरोप, अन्य मांगों को लेकर जोबट विधायक व कलेक्टर को दिया आवेदन

- Advertisement -

जितेंद्र वर्मा, जोबट
स्वयं सहायता समुहों द्वारा संचालीत खाद्यन्न वितरण को लेकर हो रही परेशानीयों व जांच के नाम पर खाद्य अधिकारियों पर अवैध वसुली का आरोप लगाते हुए कलेक्टर को आवेदन दिया गया । इसी को लेकर उन्होंने जोबट विधायक सेना महेश पटेल को भी आवेदन की प्रति सौंपकर कार्यवाही की मांग की है। 

दरअसल जिला स्वयं सहायता समुह संघ द्वारा दिये गये आवेदन में कहा गया है की जिस समय समुहों को दुकाने आवंटित कर पीएसओ मशीने दी गई थी। उस समय मशीनों में पुराना आवंटन स्टॉक शून्य नही किया गया था जिसके कारण हमेशा उनकी दुकानों पर आवंटन स्टॉक दिखाई देता है। आरोप लगाया कि किसी भी शिकायत पर खाद्य अधिकारी द्वारा जांच के नाम पर अवैध वसूली व पैसा मांगा जाता है। वहीं अनाज आवंटन के समय स्टॉक दर्शाने के चलते पर्याप्त आवश्यक अनाज आवंटन भी नही होता है जिसके चलते हितग्राहीयों को अनाज वितरण में दिक्कते आती है। जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने आवेदन प्राप्त कर समूह संघ को आश्वासन दिया है कि इनके साथ हो रहे अन्याय के लिये वो पूरी ताकत से उनके साथ खडी रहेगी व उचित कार्रवाई व उच्च अधिकारियों द्वारा की जा रही अवैध वसूली व अनियमितता को लेकर भोपाल कार्रवाई के लिए पत्र भेजकर जांच कराएंगे।