इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम लागू करने का अभाविप ने किया विरोध, सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

रक्षित मोदी, छकतला

मध्यप्रदेश में राजभवन द्वारा (iums) इंटीग्रेटेड यूनिवर्सिटी मैनेजमेंट सिस्टम( एकीकृत विश्वविद्यालय प्रबंध प्रणाली) लागू किए जाने के विरोध में अभाविप अलीराजपुर ने जिला कार्यालय पर आज कलेक्टर कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन करते हुए राज्यपाल के नाम से कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। जिला संयोजक ओंकार चौहान ने बताया कि, उपरोक्त विषय में मांग ये है कि अगर ये प्रणाली लागू होती है तो इससे प्रदेश के सभी छात्रों का डाटा चोरी एवं यूनिवर्सिटी स्तर पर अगर कोई समस्या आती है तो उसकी प्रक्रिया काफी लंबी हो जाएगी जिससे छात्रों को काफी समस्या का सामना करना पड़ेगा। इस अवसर पर प्रांत कार्यकारणी सदस्य रणछोड़ ओहरिया, जिला जनजाति प्रमुख सावल पचाया, जिला एसएफडी प्रमुख केंदू तोमर,समरथ, सिलदार,बलदेव , जयदीप, प्रकाश जी, सागर चौहान जी आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित थे। यह जानकारी जिला सोशल मीडिया प्रमुख निलेश सस्तिया ने दी।