अज्ञात हत्‍या के प्रकरण का पर्दाफाश, पिता के हत्‍या के आरोपी पुत्र को पुलिस ने किया गिरफतार

- Advertisement -

मयंक विश्वकर्मा, आम्बुआ
पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर विपुल श्रीवास्‍तव के द्वारा बताया गया कि विगत दिनों थाना आंबुआ क्षैत्रान्‍तर्गत ग्राम झिरण में घटित अंधेकत्‍ल का आंबुआ पुलिस के द्वारा पर्दाफाश कर पिता के हत्‍या के आरोपी पुत्र को गिरफतार किया गया है । घटना का विवरण इस प्रकार है कि- थाना आंबुआ क्षैत्रान्‍तर्गत ग्राम झिरण के फरियादी किरगिया पिता खेलसिंह मावी भील द्वारा सूचना दी कि उसके पिता खेलसिंह की घर के आंगन में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 14 अक्‍टूबर की रा‍त्रि में कुदाली से सिर में चोट पहुंचा कर हत्या कर दी है, जिसकी रिपोर्ट पर से थाना आम्बुआ में अपराध क्र. 172/020 धारा 302 भादवि का पंजीबद्ध कर घटना को अनुसंधान में लिया ।
घटना घर के आंगन में अज्ञात व्‍यक्ति के द्वारा किये जानें से आंबुआ पुलिस के द्वारा घटना के आरोपी को ज्ञात करनें के लिये घटना के हर पहलू पर गंभीरता से जांच की गई, जिसमें घटनास्थल के आसपास साक्षियों की तलाश के दौरान एक चश्मदीद साक्षी से सूक्ष्‍मता से पूछताछ करते उसके द्वारा बताया कि मृतक खेलसिंह के खुद के पुत्र फरियादी/आरोपी किरगिया द्वारा फरियादी/आरोपी की पत्नि के साथ बुरी नीयत से हाथ पकडने की बात को लेकर परेशान था, जिसके द्वारा कुदाली मारकर उसके पिता की हत्या की गई है, जिस पर आंबुआ था0प्र0 उनि भूपेन्‍द्र खरतिया के नेतत्‍व में उनकी टीम के द्वारा आरोपी किरगिया की तलाश हेतु लगातार प्रयास कर घटना के पश्‍चात से 05 दिवस के भीतर दिनांक 18.10.20 को हत्या के आरोपी किरगिया उर्फ कलमसिंह को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्‍त की तथा आरोपी को पुलिस टीम के द्वारा मान0 न्यायालय में पेश किया गया, जिसे मान0 न्‍यायालय द्वारा न्‍यायिक अभिरक्षा में भेजनें के निर्देश दिये गये।
उक्‍त अज्ञात अंधेकत्‍ल की पतारसी में थाना प्रभारी आंबुआ उनि भुपेन्द्र खरतिया एवं उनके अधीनस्‍थ आंबुआ पुलिस टीम के अन्‍य सदस्‍यों में प्रआर मंजीत, प्रआर नंदलाल, आर प्रेमसिंह, आर दुलेसिंह, आर अनिल, आर लेखराम, आर अजय खरते, मआर गायत्री के द्वारा किये गये सराहनीय योगदान के लिये पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री विपुल श्रीवास्‍तव के द्वारा विभागीय प्रक्रिया अनुसार पुरस्‍कत करनें की घोषणा की है।