अंतर्राष्ट्रीय छात्र मूल्यांकन कार्यक्रम के लिए वर्चुअल ट्रेनिंग संपन्न

- Advertisement -

रितेश गुप्ता थांदला
जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला जिला झाबुआ के रसायन विज्ञान के शिक्षक संतोष कुमार चौरसिया जो कि पीसा के मास्टर ट्रेनर भी है ने बताया कि विज्ञान में रचनात्मकता और महत्वपूर्ण सोच कौशल को बढ़ाने के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण क्षेत्रीय कार्यालय भोपाल द्वारा पूरे मध्य प्रदेश के समस्त टीजीटी विज्ञान, पीजीटी रसायन, बायोलॉजी, भौतिक विज्ञान के शिक्षकों के लिए यह प्रशिक्षण आयोजित की गई, जिसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण परिवेश के बच्चो को इस परीक्षा के लिए तैयार करना है इस वर्चुअल ट्रेनिंग में लगभग 115 शिक्षकों ने भाग लिया। चौरसिया ने बताया कि जैसा हम जानते है कि भारतीय छात्र पढ़ाई के मामले में दुनिया के अन्य देशों के छात्रों से पीछे नहीं हैं। यही दर्शाने के लिये केंद्र सरकार ने 2022 में आयोजित होने वाले अंतर्राष्ट्रीय छात्र मूल्यांकन कार्यक्रम में भाग लेने का फैसला लिया है। इसके लिये भारत सरकार और आर्थिक सहयोग एवं विकास संगठन के बीच समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं। इस कार्यक्रम में भारत की तरफ से केंद्रीय विद्यालय संगठन, नवोदय विद्यालय समिति द्वारा संचालित विद्यालय तथा केंद्रशासित क्षेत्र चंडीगढ़ के विद्यालय भाग लेंगे। पीसा के तहत मूल्यांकन के लिये किसी देश (बड़े देशों के मामले में विशिष्ट भौगौलिक क्षेत्र) के 15 साल की आयु के छात्रों को शामिल किया जाता है जो स्कूली शिक्षा के सभी रूपयों अर्थात सार्वजनिक, निजी, निजी-सहायता प्राप्त आदि का प्रतिनिधित्व करते हैं। भोपाल कार्यालय द्वारा आयोजित इस ट्रेनिग का शुभारंभ सहायक आयुक्त नीलम पाणी द्वारा समस्त शिक्षकों और मास्टर ट्रेनर एनपी नामदेव, संतोष कुमार चौरसिया, रविकांत, विक्रम सिंह का अभिवादन कर ट्रेनिग की शुरुआत की गई। तत्पश्चात एनपी नामदेव ने पीसा की आधरना पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात रविकांत मिश्रा द्वारा वैज्ञानिक दक्षता पर विस्तृत रूप से बताया। तत्पश्चात जवाहर नवोदय विद्यालय थांदला के पीजीटी रसायन विज्ञान शिक्षक संतोष कुमार चौरसिया ने क्रिटिकल थिंकिंग, लर्निंग आउटकम और कंपेतेंसी विकसित करने के लिए किए जाने वाले उपकरणों पर विस्तृत प्रकाश डाला और अंत में विक्रम सिंह ने पीसा टेस्ट के संबंध में बताया । कार्यक्रम के अंत में सागर की स्वाति चतुर्वेदी ने धन्यवाद ज्ञापित किया।