आम उत्पादक किसानो का होगा सर्वे , आम के पेड शामिल होंगे सर्वे

- Advertisement -

अलीराजपुर live डेस्क के लिऐ ” फिरोज खान ” बबलू” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।images (1)

उड़द की फसल को राष्टीय फसल बीमा योजना मे सफलता पूर्वक शामिल करवाने के बाद अब अलीराजपुर जिला प्रशासन आम उत्पादक किसानों को लाभ पहुंचाने की तैयारी मे जुटा है आज कलेक्टर शेखर वर्मा ने संबंधित अधिकारियो की एक बैठक लेकर 8 अक्टूबर से आम उत्पादन किसानो के सर्वे करने ओर चिन्हित किसानों के आम के पेड़ों ओर बगीचों को खसरे रिकार्ड मे इंद्राज करने के आदेश दिये है इसके लिऐ बकायदा राजस्व अभियान चलाया जायेगा । कलेक्टर इस मामले मे सर्वे अभियान  की समीक्षा आगामी 22 अक्टूबर को करेंगें । उद्यानिकी विभाग के अनुमान के मुताबिक जिले मे करीब 5 हजार आम उत्पादक किसान है लेकिन सर्वे अनुमान पर आधारित होने से जमीनी सर्वे के आदेश कलेक्टर ने दिये है । गौरतलब है कि अलीराजपुर जिले को राष्टीय उद्यानिकी फसल बीमा योजना मे शामिल किया गया है ताकि आम उत्पादन को बढावा दिया जा सके ।