आदिवासी समाज का पिछड़ेपन की वजह अंधविश्वास व शराब : विधायक नागरसिंह चौहान

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी की रिपोर्ट-
आज नानपुर में विधायक नागरसिंह चौहान पहुंचे। इर दौरान हजारो ग्रामीणों को नसीहत देते हुए विधायक नागरसिंह ने कहा कि दहेज प्रथा समाज के लिए कलंक है। आज आदिवासी समाज पिछडऩे का कारण अशिक्षा-अंधविश्वास मुख्य कारण है। आज दारू बेचने वालो के बंगले बन गए है, दारू पीने वालो की जमीने बिक गई है। आदिवासी समाज में केवल 10 से 15 हजार के खर्चे में सादी होगी अधिक दहेज लेने से आदिवासियों को कर्जा करना पड़ता है जिससे पूरा परिवार परेशान होता है। विधायक नागरसिंह चौहान ने उपस्थित ग्रामीणों को अंधविश्वास व शराब से दूर रहने की शपथ दिलवाई। उक्त कार्यक्रम में महिलाएं व आसपास की ग्राम पंचायतों के सरपंच के साथ भाजपा पदाधिकारी दुरसिंह डावर, मेहताबसिंह कनेश, समरथसिंह मौर्य मौजूद थे।