आजादनगर मे आये ” पीएम मोदी ” से हो गयी यह 7 बडी चूक

- Advertisement -

चंद्रभानसिंह भदोरिया ( लेखक टीवी पत्रकार & सोशल मीडिया एक्टिविस्ट है लेख उनकी फैसबुक वाल से लिया गया है )

IMG_20160810_150852

प्रधानमंत्री ” नरेंद्र मोदी ” कल ” अमर शहीद चंदशेखर आजाद ” की जन्मस्थली ” आजादनगर मे थे ओर बीजेपी सहित केंद्र सरकार ने यह खूब प्रचारित किया कि ” मोदी देश के पहले ऐसे पीएम है जो आजाद की जन्मस्थली जा रहे है । खैर मोदी ने तिरंगा यात्रा का शुभारंभ कर आजाद को याद किया ओर कशमीर से लेकर गांवो मे बिजली को लेकर अच्छी बाते कही । लेकिन मेरा मानना है कि पीएम मोदी ओर बीजेपी से यह 7 बडी चूक हुई है जो नुकसान पहुंचायेगी ।

यह है पीएम मोदी से हुई 7  बडी चूक

1)- पीएम मोदी कल मंच पर यह भूल गये कि कल ही ” विश्व आदिवासी दिवस ” था मगर वे अपने भाषण मे आदिवासी समाज को बधाई देना भूल गये जबकि खुद आदिवासी मंत्री अंतरसिंह आय॔ ने ” स्वागत भाषण ” मे आदिवासी दिवस का जिक्र किया था ओर मोदी को आदिवासी समाज की ” झुलडी” यानी जैकेट भी पहनाई गयी थी ।

2 – पीएम मोदी के पास एक बडा अवसर था कि वे ” विश्व आदिवासी दिवस ” पर आदिवासी समाज के लिए कोई बडी घोषणा कर सकते थे ।

3) – पीएम मोदी एक ऐसे आदिवासी इलाके मे थे जिसके आसपास एमपी / राजस्थान / गुजरात के 10 आदिवासी जिले लगते है इन इलाको की जनता का भला हो ऐसी बडी परियोजना की घोषणा संभव थी ।

4 )- आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के लिए कोई बडी घोषणा बनती थी जैसे कोई बडी परियोजना & कोई बडा कालेज आदि ।

5 ) – मोदी के लिए एक बडा अवसर था जब वे ”  आदिवासी उन्मूलन दिवस”  के कथित विज्ञापन विवाद पर दहाड़कर कहते कि ” मोदी के रहते कोई मां का लाल मेरे आदिवासी भाईयो का ” उन्मूलन ( सफाया ) नही कर सकता ।

6)- विश्व आदिवासी दिवस पर मोदी ” बीजेपी के बडे आदिवासी नेता ” दिवंगत दिलीपसिंह भूरिया ” को याद करते ओर उनके नाम पर कोई अवाड॔ की घोषणा कर आदिवासी समाज का दिल जीत सकते थे ।

7 ) – मंच पर मोदी / शिवराज / विनय सहस्रबुद्दे / पटवा / सारंग / नंदू भैया को छोडकर शेष सभी आदिवासी मंत्री ओर विधायक सीएम शिवराजसिंह ने बिठवाये थे लेकिन मोदी ” शिवराज ” के संकेत को शायद समझ नही पाये ओर चूक गये । मोदी इन आदिवासी नेताओ का उदाहरण देकर बीजेपी आदिवासी समाज को आगे बढा रही है यह संदेश दे सकते थे ।