आँगनवाडी एवं प्राथमिक शाला मे दुध पाउडर का वितरण 

- Advertisement -

IMG-20150715-WA0511 IMG-20150715-WA0514 IMG-20150715-WA0516अलीराजपुर लाइव के लिए वालपुर से अजय मोदी की रीपोर्ट .
शासन एवं महीला व बाल विकास विभाग के निर्देशानुसार राज्य के हर आंगनवाडी केन्द्रो एवं प्राथमिक शालाओ मे 15 जुलाइ से सांची के मीठा सुगंधीत स्किम्ड दुध पाउडर का वितरण किया जाना हेएइसी क्रम मे परियोजना सोण्डवा के सेक्टर वालपुर के बाजार फलीया स्थित आंगनवाडी केन्द्र पर प्रवेक्षक , सुपरवाइजर,  हमीदा खान की उपस्थिती मे आंगनवाडी कार्यकृता लीला निंगवाल द्वारा गायत्री स्वयं सहायता समुह की सहायता से दुध पाउडर से निर्मीत दुध का वितरण किया गया। अन्य आंगनवाडी केन्दो भुरघाटी क्र 1 पर अच्छी बीए पटेल फलीया क्र 2 पर सवीता मोरी, निचला फलीया क् 6 पर शांती खरत द्वारा भी दुध का वितरण किया गया।
कन्या प्राथमीक शाला की छात्राओ द्वारा भी के दुध का लाभ लीया।
इस दुध का वितरण सप्ताह मे सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को 10 ग्राम प्रती बच्चे के हिसाब से 100 ग्राम दुध बनाकर करना हे।

शासन की मंसा
दुध वितरण के पिछे शासन की मंसा बच्चो को आंगनवाडी से जोडने के साथ साथ बच्चो के पोषण को पुरा करना हे। इस कार्यक्रम प्रभावित हो बच्चो अब जबरन नही अपनी मर्जी से आंगनवाडी ओर स्कुल आएगे।