भाजपा ओर शिवराज पर भड़के कांतिलाल भूरिया

0

झाबुआ लाइव के लिऐ जितेंद्र राठौड की रिपोर्ट ।IMG-20150807-WA0029IMG-20150807-WA0030

म.प्र.मे चारो ओर भष्टाचार फैला हुआ है अफसरशाही सरकार पर हावी है.जनता दर दर भटक रही है.कोई काम नही हो रहै है.आज कांगेस के शासन काल मे कितने काम हुए गांव गांव मे सडके बनवाई आज हर गांव मे सडक है एशिया मे सर्वाधिक सडके झाबुआ जिले मे प्रधानमंत्री सडक योजना मे पुर्व प्रधानमंत्री मनमोहनसिह जी और सोनिया जी कि देन है.कांगेस ने कपिलधारा इंदिरा आवास विधवा पेशन सहित अनेक योजना युपीए सरकार मे चलाई .पुरे जिले मे कई सिचाई परियोजना पुर्ण करी जिससे आज हमारा जिला मालवा बन चुका है.और आज देखो भाजपा सररार के कार्यकाल मे एक भी सडक बनी हो तो बताऔ चारो ओर भष्टाचार हो रहा है.सभी योजना कागज पर चल रही है.कोई सुनने वाला नही है गरीब काम की तलाश मे भटक रहा है.उक्त आरोप भुरिया ने पेटलावद मे कांगेस के कार्यकर्ता सम्मेलन मे कांगेस कार्यकर्ताऔ को संबोधीत करते हुए कही.

__________===

केमिकल फेक्ट्री और व्यांपम को लेकर शिवराज पर बरसे भुरिया.

भुरिया ने

कांगेस नेता कांतिलाल भुरिया ने शिवराज पर बडा हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि जिन केमिकल फेक्ट्रीयो को बंगाल मे ममता बैनर्जी ने नही लगने दी .गुजरात हाईकोर्ट ने रोक लगा दी क्योकी ये कंपनीया केमिकल बनाती है और जिससे लोग मर रहै है.और शिवराज ने लोगो को मारने के लिए झाबुआ के आदिवासियो क़ो चुना है क्या आदिवासीयो कि जान सस्ती समझते है शिवराज करोडो रुपये इन कंपनीयो से खा गए शिवराज.

व्यांपम मे कई घरो कि चिगांरिया बुझा दी शिवराज ने.

______===__

व्यांपम घोटाला विश्व का सबसे बडा बडा घोटाला है इस घोटाले से पुरी दुनीया मे भारत का और म.प्र.का नाम खराब हुआ है और शिवराज इसके जिम्मेदार है.व्यांपम घोटाले मे गरीबो ने कितनी मेहनत मजदुरी से अपने बच्चौ को पडाया और अफसर बनाने के लिए दिन रात एक किये पर शिवराज ने ठान रखा है.कि नौकरिया केवल पैसे से ही मिलेगी.शिवराज ने एक लाख मे चपरासी तिन लाख मे सिपाही तिस लाख मे डांक्टर और करोड मे डिप्टी कलेक्टर बनाया .और जो भी इस घोटाले मे आवाज उठाई उसे मार दिया जाता है.

भाजपा  छोड कांग्रेस मे  शामिल हुए

झकनावदा निवासी पंच फकिरचन्द माली रमेश पंरमार ने कांगेस कि सदस्यता ग्रहण माला पहनाकर कांतिलाल भुरिया ने कराई.कार्यकर्म को जिला पंचायत अध्यश्र कलावती भुरिया डा.विका्ंत भुरिया ठा.हनुमतसिह डाबडी पुर्व विधायक वालसिह मेडा चन्दवीरसिह सांरगी जिला पंचायत सदस्य मालु डामर कलावती गैहलौत शारदा डामोर ब्लाक अध्यश्र अग्नीनारायण सिह मन्नालाला हामड आयदान पटेल प्रदीपसिह तारखेडी सलीम शेख जीवन ठाकुर अजयपालसिह निलेश संजय पि लोढा.जगदीश प्रजापत बाबु काग कमलेश चौधरी रमण काग.विकास जोशी अमरा भाई  कुशवाह प्यारचन्दमारू अमत् गुर्जर राजेश कांसवा लुणाजी चौधरी नंदलाल चौधरी आशीष मुथा मोनु कुशवाह जुवानसिह संरपच राजुडामर सुखराम मेडा गैदालाल संरपच जमनाभाई बौलासा मोकमपुरा सरंपच छितु भुरियाप्रकाश डामर जितेन सेमरोड सहीत करवड सांरगी पेटलावद बामनीया झकनावद मोहनकोट आदि श्रैत्रौ से कार्यकर्ता पहुचै

Leave A Reply

Your email address will not be published.