धुमाधम से मना पारंपरिक भगोरिया पर्व विधायक वालसिंह मेड़ा की मौजूदगी में कांग्रेस ने 64 ढोल से निकाली विशाल गेर

- Advertisement -

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार

लोक संस्कृति का पर्व भगोरिया धूमधाम से मनाया गया प्रमापरिक वेशभूषा में लोग भगोरिया हाट में पहुचे दोपहर बाद भगोरिया का रंग जमा नाचते थिरकते हुवे कांग्रेस की एक विशाल गैर निकाली गई जिसमें क्षेत्र के विधायक वाल सिंह मेड़ा, ग्राम पंचायत के सरपंच सुखराम मेडा, उपसरपंच महेंद्र प्रताप सिंह राठौर ,ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नरेंद्र पाल सिंह राठौर मौजूद रहे । सभी ने बारी बारी से ढोल भी बजाए सभी ने एक विशाल गैर का प्रतिनिधित्व करते हुवे ग्रामीण जनों को होली पर्व की शुभकामनाएं दी । सरपंच सुखराम मेड़ा ओर उपसरपंच ने भी ढोल मांदल बजाकर आनंद लिया परंपरा अनुसार साफा बांधकर विधायक ने टीआई कैलाश चौहान का साफा बांधकर सम्मान किया । गैर में 600 से अधिक साफे बांधे गए । गांव के मुख्य मार्गो से होती हुई गैर निकली । टी आई कैलाश चौहान के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए जगह जगह पर पुलिस जवान ड्यूटी कर रहे थे लिहाजा हाट शांति पूर्व रहा पूरे हाट बाजार में ढोल माथल थाली की आवाज गूंज रही थी हाट में लगे झूला चकरी मैं बैठकर ग्रामीणों ने खूब आनंद लिया एक वेशभूषा में युवक युक्तियां नजर आ रही थी कोई कुल्फी का आनंद ले रहा था तो कोई बर्फ के गोले व पान खाकर मौज मस्ती कर रहा था होली के एक दिन पहले लगने वाले भगोरिया हाट बाजार में जमकर ग्रामीण जनों ने खरीदारी की । बाहर से भी भगोरिया पर्व को देखने के लिए ग्रामीण जन पहुंचे । ग्राम पंचायत ने भगोरिया हाट के 1 दिन पहले हाट मैदान में चूने की लाइन डाली गई थी गैर तथा पुलिस प्रशासन के लिए टैंट व्यवस्था की गई हाट बाजार में आए ग्रामीण जनों को पीने की पानी की व्यवस्था भी ग्राम पंचायत की ओर से की गई।