आबकारी विभाग की निष्क्रियता से लॉकडाउन में भी शराब व्यवसाय ,कार्रवाई के बजाय संरक्षण मिलने से अवैध शराब विक्रेताओं के हौसले बुलंद

- Advertisement -

रायपुरिया लवेश स्वर्णकार

भारत सरकार ने 22 मार्च से पूरे देश मे लॉक डॉन लागू किया वही 1 अप्रैल से कलेक्टर प्रबल सिपाहा ने भी सम्पूर्ण लॉक डाउन के आदेश जारी किए है जिसके पालन में फल सब्जी और किराना मेडिकल दुकान को छोड़कर कोई भी व्यवस्था चालू नही है लोग अपनी सरकार के नियमो हिदायतों का पालन करने में लगे है तो दूसरी ओर अवैध शराब विक्रेता का व्यापार धड़ल्ले से चालू है न तो इन पर भारत सरकार का नही जिला कलेक्टर के आदेश का कोई फर्क पड़ रहा है और नही इन्हें प्रशासन द्वारा रोका जा रहे है । लोगो का जीवन बचाने के लिए भारत सरकार राज्य सरकार और कलेक्टर हर संभव प्रयास कर लोगो को घरों में रहने की हिदायत दे रहे है नियमो का शक्ति से पालन करवाया जा रहा है । दुसरी अवैध शराब विक्रेता धड़ल्ले से अवैध शराब की बिक्री दोगुने भाव मे कर रहे है । ओर करे भी क्यो न क्योकि जिस विभाग को इन ओर कार्रवाही करना है उस आबकारी विभाग के अधिकारी ही उन्हें सरक्षण दे रहे है दरसअल इन अवैध शराब विक्रेताओं के यहां लॉक डाऊन में भी शराब ठेकेदारों से अवैध शराब पहुच रही है । दरअसल लाइसेंसी शराब दुकान को लॉक डाऊन के मद्देनजर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देश पर सील किया गया था इस दुकान की सील सोमवार को तोड़ी गई थी। जिसकी शिकायत आबकारी विभाग को करने पर सोमवार देर रात रात के अंधेरे में इन दुकानों को सील किया था जिसके प्रमाण भी आबकारी अधिकारियो को उनके व्हाट्सअप नम्बर पर भेजकर अवगत करवाया गया था कि सील तोड़कर यहां से शराब को बाहर किया गया है ? लेकिन आबकारी विभाग ने शराब ठेकेदार पर कार्रवाही के बजाय महज खाना पूर्ति कर पुनः दुकानों पर नई सील लगा दी कार्रवाही नही होने से शराब ठेकेदार के हौसले बुलंद है अवैध शराब विक्रेता ठेकेदार से शराब लेकर लोगो से दुगुने दाम वसूल कर शराब बेच रहे है ।

इनका कहना है

हमारी ड्यूटी लगी है हम कोई काम नही कर पा रहे है ,लाइसेंसी शराब दुकान पर सील तोड़ने का मामला जाँच में है कार्रवाही होगी अवैध शराब विक्रेताओं पर भी जल्द कार्रवाही की जाएगी एडीओ श्री रावत आबकारी विभाग पेटलावद

)