ऑनलाइन भर्ती का अतिथि शिक्षकों ने किया विरोध, सीएम चौहान को सौंपेंगे ज्ञापन

- Advertisement -

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी की रिपोर्ट-
नवीन शिक्षण शिक्षण सत्र में शिक्षकों की ऑनलाइन भर्ती के संबंध में संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ 8 अगस्त को अलीराजपुर जिले के दौरे पर आ रहे मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान को एक ज्ञापन सौंपेगा। रविवार को संयुक्त शिक्षक संघ ने एक बैठक आहुत की जिसमें शिक्षकों ने बताया कि अतिथि शिक्षक पिछले 10 वर्षों से कम मानदेय के बावजूद भी अपनी सेवाएं दे रहा है। इसी के साथ अब शिक्षकों के लिए ऑनलाइन भर्ती को लेकर समस्या आ गई है। वही लोक शिक्षण संचालनालय मध्यप्रदेश के लोक शिक्षण आयुक्त नीरज दुबे ने आदेश पारित किया कर दिया इस आदेश से 99 फीसदी अतिथि शिक्षक बाहर होने की कगार पर है। इस आदेश को लेकर अतिथि शिक्षकों में हताश छा गई। अतिथि शिक्षकों ने बैठक ने मांग की कि पुराने अतिथि शिक्षकों के अनुभव को आधार मानते हुए ऑफलाइन आवेदन यथावत रखा जाकर नियुक्ति की जाए जिससे अतिथि शिक्षकों को भविष्य में परेशान न होना पड़ा।