नानपुर पुलिस ने जिला बदर के आदेश का उल्लंघन करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया

- Advertisement -

जितेंद्र वाणी, नानपुर

अलीराजपुर पुलिस द्वारा आदर्श आचार संहिता का कढाई से पालन करवाया जा रहा है तथा असामाजिक तत्वों की गतिविधियों पर सूक्ष्‍मता से निगाह रखी जा रही थी। इसी क्रम में 8 नवम्बर 2023 को नानपुर पुलिस टीम के द्वारा जिलाबदर के उल्लंघन के आरोपी वेरसिंह पिता मुकामसिंह, निवासी ग्राम सिंधी पटेल फलिया थाना नानपुर को म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 14 के तहत प्रकरण दर्ज कर गिरफतार किया गया है। 

एसपी राजेश व्यास ने बताया 8 नवम्बर 20223 को नानपुर पुलिस टीम के द्वारा जिलाबदर बदमाशों की चेकिंग हेतु ग्राम सिंधी पहुंचे, जहां पर नानपुर पुलिस टीम को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि, अलीराजुपर, झाबुआ, धार एवं बडवानी की राजस्व सीमाओं से जिलाबदर किया गया आरोपी वेरसिंह पिता मुकामसिंह उम्र 41 साल, निवासी पटेल फलिया सिंधी ग्राम वागदी के आसपास अपनी पहचान छुपानें के उदेश्य से मुह पर रूमाल बांधकर घुम रहा है, जिस पर अनुविभागीय अधिकारी जोबट नीरज नामदेव के मार्गदर्शन मे जिलाबदर के आरोपी की गिरफतारी हेतु जोबट एवं नानपुर की दो टीमें बनाई गई। दोनों टीमों के द्वारा आरोपी की गिरफतारी हेतु मुखबीर द्वारा बताये स्थान की घेराबंदी की कार्यवाही की गई तथा ग्राम वागदी में पहुंचे। जहां पर ग्राम वागदी पुलिस के पास एक व्यक्ति जो अपने चेहरे पर रूमाल ढका होकर पुलिस टीम को देखकर भागने लगा, जिस पुलिस टीम के द्वारा तत्परता/सजगता से घेराबंदी कर धरदबोचा व नाम/पता पूछने पर अपना नाम वेरसिंह पिता मुकामसिंह होना बताया, जिसे दोनों थानों की पुलिस टीम के द्वारा मौके से गिरफतार किया गया। 

आरोपी के द्वारा जिला दण्डाधिकारी अलीराजपुर के जिलाबदर आदेश क्रमांक/1492/निष्कासन/रीडर2023, दिनांक 30.10.2023 के द्वारा अलीराजपुर की राजस्व सीमा से लगने वाले जिले झाबुआ, धार एवं बडवानी की सीमा क्षेत्र से 06 के लिये निष्कासित किये जानें के आदेश का उल्लंघन करनें के कृत्य पर धारा 14 म0प्र0 राज्य सुरक्षा अधि0 1990 के अंतर्गत दण्डनीय पाया जानें से आरोपी के विरूद्ध थाना नानपुर में अप0क्रं0 402/2023 का दर्ज कर जांच में लिया गया है। उपरोक्त कार्यवाही अनुविभागीय अधिकारी जोबट श्री नीरज नामदेव के मार्गदर्शन एवं थाना थाना प्रभारी जोबट निरीक्षक आरती चराटे, उनि सपना रावत, सउनि दिपक मालवीय, सउनि विक्रम लाखन तथा थाना नानपुर प्रभारी नानपुर उनि नेपालसिंह चौहान, आर रघुवन का सराहनीय योगदान रहा है।