पुलिस के हत्थे चढा मोबाइल चोरी गैंग , बडी वारदाते बरामद होने की उम्मीद

- Advertisement -

झाबुआ लाइव रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट।

प्रेस कांफ्रेंस करते एसपी आबिद खान
प्रेस कांफ्रेंस करते एसपी आबिद खान

13 जुलाई 2015 को रायपुरिया के मुख्य मार्ग पर मोबाइल शॉप आईजी मोबाइल पर हुई चोरी का खुलासा आज पुलिस अधीक्षक आबिद खान द्वारा थाना पेटलावद में किया गया पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता में बताया की रायपुरिया कस्बे की मोबाइल शाप का ताला तोड़कर रात्रि में अज्ञात बदमास 12 मोबाइल हेंडसेट कीमती 18000 चुराकर ले गए थे चोरी की वारदात के बाद से पुलिस द्वारा निरंतर प्रयास किये गए और सायबर सेल की मदद से उक्त वारदात के अपराधियो को पकड़ने में सफलता प्राप्त की हे उन्होंने बताया कि अभी बदमाशो से 4 मोबाइल आईजी मोबाइल शॉप से चुराये हुवे मिले एवं अन्य जगह से चुराए मोबाइल भी इनसे मिले उपरोक्त आरोपियों पर पहले भी पेटलावद थाने पर चोरी डकैती की तैयारी एवं अपराधिक रिकार्ड दर्ज हे  बाकि मोबाइल का भी पुलिस इनसे पता लगाने का प्रयास कर रही पुलिस ने  प्रकास पिता भेरूलाल मेडा निवासी रूपगढ़ शम्भू पिता भेरूलाल मेडा निवासी रूपगढ़ नाहरसिंह पिता सलिया मेडा निवासी झोसर सीताराम पिता जवरा मेडा निवासी खाखरापाङा हाल मोबाइल को गिरफ्तार कर इनसे चार मोबाइल जप्त किये हे शेष मोबाइल के बारे में भी आरोपियों से पूछताछ कर जानकारी प्राप्त की हे  आरोपियों को गिरफ्तार करने माल बरामद करने  में थाना प्रभारी के एल डांगी के साथ उपनिरीक्षक चिंतामन पटेल, उपनिरीक्षक हीरालाल मालीवड, प्रधानाराक्षक लालसिंह,  प्रधान आरक्षक लाखनसिंह ,आरक्षक भगवती पाटीदार ,

पुलिस गिरफ्त मे आरोपी
पुलिस गिरफ्त मे आरोपी

सहित सायबर सेल प्रभारी राजेन्द्र की भूमिका महत्वपूर्ण रही हे पुलिस अधीक्षक आबिद खान ने इस सफलता पर उपरोक्त पुलिस कर्मचारियों को पुरुस्कृत किया जाने की घोसणा की है ।