खरीदी में भीड़ भाड़ से बचें, सोशल डिस्टेंस बनाए रख अपने व अपने परिजनों को सुरक्षित रखे : पुलिस

- Advertisement -

रितेश गुप्ता@थांदला

सुबह 8 बजे से 10 बजे तक किराना और सब्जी जैसी आवश्यक सामग्री को विक्रय करने के लिए खोले गए बाजार के दौरान नगर वासियों व ग्रामीण की जमकर भीड़ उमड़ी । इसी भीड़ का फायदा उठाते हैं कुछ व्यापारियों ने अपने अन्य व्यवसाय भी शुरू कर दिए जो कि नियम विरुद्ध है । ऐसे व्यापारियों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस प्रशासन द्वारा थांदला नगर के पीपली चौराहे से व्यापार कर रहे व्यापारियों से माल जप्त किया गया। एसडीओपी एमएस गवली ने बताया कि नगर के कुछ व्यापारी प्रातः 8 से 10 बजे तक की दी गई। ढील में चौकी आवश्यक सामग्री किराना व सब्जी के लिए है को छोड़कर अन्य सामग्री का व्यापार करते पाए गए जिनका माल जप्त कर लिया गया है व अभी किसी प्रकार मामला दर्ज नहीं किया गया है परंतु माल सुपुर्दगी के समय जरूर इन पर मामला दर्ज किया जाएगा।

आमजन नहीं कर रहे नियमों का पालन

आवश्यक सामग्री की किसी प्रकार की कमी ना हो इस हेतु लोक डाउन में की गई ढील के दौरान आम जनों द्वारा अपने करते हो का पालन नहीं किया जा रहा है जैसा कि प्रशासन द्वारा बार-बार अनुरोध किया जा रहा है कि भीड़ से बचें सोशल डिस्टेंस बनाए रखें , परंतु किराना सब्जी खरीदने जा रहा है लोगों द्वारा ऐसे किसी भी नियम का पालन नहीं किया जा रहा है वह भीड़ लगाकर या झुंड बनाकर ही सब्जिया किराना की खरीदी कर रहे हैं स्थानीय कृषि उपज मंडी में नगर परिषद द्वारा गोले बनाकर ग्राहकों के बीच दूरी बनाने हेतु प्रयास किया जा रहा है परंतु उन गोलो को नजर अंदाज करते हुए लोगों द्वारा आम दिनों की तरह ही खरीदी की जा रही है वह सब्जी बाजार में तो जमकर भीड़ देखी जा रही है। ऐसी भीड़ देखकर स्वास्थ्य विभाग ने आपत्ति जताई है। वह बताया है कि इस तरह की भीड़ लगाकर हम लोकडाउन का उल्लंघन कर रहे हैं । किराना व्यापारियों व सब्जी विक्रेताओं को भी ध्यान रखना होगा कि वह अपने प्रतिष्ठानों पर भीड़ में लगने दे वह भीड़ आप लोगों के लिए ही नुकसानदायक है।