8 लेन कम्पनी कर रही है लगातार ब्लास्टिंग ; ग्रामीण परेशान , सौंपा ज्ञापन

- Advertisement -

 रितेश गुप्ता @थांदला

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस 8 लाइन हाईवे रोड बनाने वाले निर्माण कंपनियों ने ग्राम नोगावा नगला में प्रधानमंत्री सड़क सर्वे क्रमांक को 96880 बंद करके रास्ता बंद कर दिया है । जिसके कारण स्थानीय लोगों को एक से दो किलोमीटर घूमकर जाना पडता हे । स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों को निकलने में काफी परेशानियां हो रही है । दिल्ली मुंबई 8 लाइन रोड पर सड़क निर्माण कंपनी के द्वारा उक्त सड़क निर्माण स्थल रहवासी क्षेत्रों जेसे नौगावा नगला,आमली रुपगढ, खांदन, एवं चोखवाड़ा मैं हो रही अंधाधुंध ब्लास्टिंग के कारण वहां के निवासियों को बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है एवं उनके घर टूट गए दरारें पड़ गई एवं पिछले दिनों ग्राम चोखवाडा में ब्लास्टिंग के कारण
एक किसान मजदूर की जान भी चली गई । कंपनी वाले बिना सूचना दिए ब्लास्टिंग कर रहे है । ग्रामीण जन की इन समस्याओं को लेकर हिंदू युवा जनजाति संगठन के सभी कार्यकर्ताओं ने अनुविभागीय अधिकारी महोदय थांदला को ज्ञापन दिया जिसमें हिंदू युवा जनजाति संगठन के ब्लॉक उपाध्यक्ष अकलेश रावत, रामचंद्र कटारा,भारत कटारा,राहुल कटारा,अकु गणावा, विपिसिंग मुणिया,टीकमसिंह मुणिया,चंदन कटारा एवं नौगावा नगला,आमली,रूपगढ,खांदन चोखवाडा के ग्रामीण जन बाबुलाल डोडियार, राजू डामोर टिटु कटारा, मानसिंह डामोर, राजू भाभोर, एवं सभी ग्रामों के ग्रामीण जन उपस्थित थे।