66वीं राज्य स्तरीय शालेय अंडर-17 फुटबॉल क्रीड़ा प्रतियोगिता में फ्लावरलेट इंग्लिश अकादमी स्कूल के खिलाड़ियों ने मारी बाजी

- Advertisement -

थांदला। 18 -11-2022 से  22-11-2022 तक राज्य स्तरीय फुटबॉल प्रतियोगिता सागर में आयोजित की गई थी। जिसमें फाइनल मैच इंदौर संभाग और भोपाल संभाग के बीच में खेला गया। जिसमें इंदौर संभाग की टीम 3-0 से विजेता रही। 

इंदौर संभाग की फुटबॉल टीम में फ्लावर लेट इंग्लिश अकादमी स्कूल थांदला के 2 खिलाड़ियों राज अजय बारिया कक्षा दसवीं एवं उदय सिंह रमेश भूरिया कक्षा दसवीं ने इंदौर संभाग की टीम में भाग लेकर अपनी खेल प्रतिभा दिखाते हुए शानदार प्रदर्शन करते हुए राज्य स्तर पर झाबुआ जिले का तथा फ्लावरलेट इंग्लिश अकादमी स्कूल थांदला का नाम रोशन किया। वही अंडर-19 राज्य स्तर फुटबॉल प्रतियोगिता सिवनी में आयोजित की गई थी जिसमें फ्लावरलेट इंग्लिश अकादमी स्कूल थांदला के 2 खिलाड़ियों प्रियांशु प्रकाश कटारा कक्षा बारहवीं एवं अतिश अनिल डामोर कक्षा बारहवीं ने इंदौर संभाग की टीम में भाग लेकर तीसरा स्थान प्राप्त कर झाबुआ जिले का तथा शाला का नाम रोशन किया। वही शाला के लिए गर्व की बात यह है कि राज्य स्तरीय अंडर- 17  फुटबॉल टीम के कोच के रूप में हमारी शाला के खेल शिक्षक श्री निलेश पारगी को नियुक्त किया गया था तथा उनके मार्गदर्शन में इंदौर संभाग के सभी विद्यार्थियों ने शानदार खेल प्रतिभा दिखाते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर इंदौर संभाग झाबुआ जिला तथा फ्लावरलेट इंग्लिश अकादमी स्कूल थांदला का नाम रोशन किया। इस अवसर पर शाला के प्रबंधक फादर सोनू वसुनिया प्राचार्य सिस्टर  पोलिंन शाला के वरिष्ठ खेल शिक्षक मुकेश भूरिया सर शाला के मीडिया प्रभारी अमित मावी सर एवं शाला के समस्त शिक्षकगणों ने सभी खिलाड़ियों  एवं कोच श्री नीलेश पारगी का स्वागत करते हुए हर्ष व्यक्त किया एवं विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना की।