21 मार्च को नगर में निकली जाने  वाली वैश्य समाज सम्पर्क वाहन रैली की रूपरेखा तय

- Advertisement -

थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट

’वैश्य समाज द्वारा 21 मार्च को नगर में निकली जाने  वाली वैश्य समाज सम्पर्क वाहन रैली को सफल बनाने के उद्देश्य से नगर के वेश्य समाजजनों की  बैठक’ का आयोजन स्थानीय आजाद मार्ग के महावीर भवन थांदला में किया,  जिसमे प्रदेश वैश्य संगठन के जिलाध्यक्ष प्रवीण सुराणा ने सम्बोधीत करते हुए बताया कि पुरेे प्रदेश में वैश्य समाज को संगठीत करने के उद्देश्य से वैश्य समाज गा्रम सम्पर्क रेली का आयोजन पूरे जिले मेें किया जा रहा है जो 20 मार्च से प्रारंभ होकर 22 मार्च तक पूरे जिले में निकाली जावेगी। 20 मार्च को सारंगी से प्रारंभ होकर 21 को थांदला पंहुचेगी । थांदला में यह रेली संस्कार स्कूल से प्रांरभ होकर रेली पुरे नगर में भ्रमण कर आजाद मार्ग स्थीत महावीर भवन पर पंहुचेगी,  जबकि 22 मार्च को झााबुआ में ग्राम सम्पर्क रेली का समापन प्रदेश  पदाधीकारियों की उपस्थीति में होगा। कार्यक्रम में उपस्थीत वेश्य समाज जिला पदाधिकारी  बबलू सकलेचा ने भी अधिक से अधिक वैश्य समाज जनों से 21 मार्च को निकलेने वाली रेली में शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु निवेदन किया। अवसर पर  नगीनलाल शाहजी, अभय मेहता , रजनीकांत शाहजी , मूलचंद गुप्ता संजय व्होरा ,राकेश श्रीमार,प्रवीण पालरेचा , अरविन्द रुनवाल, रितेश गुप्ता ,अमित शाहजी, पारस तलेरा, चंचल भंडारी , अनिल भंसाली,प्रतिकं चैधरी, ,हीतेश शाहजी पारस पोरवाल, विजय भिमावत, प्रतिक पावेचा, विकास पोरवाल ,अजय सेठिया आदि सहीत बड़ी सख्यां में वैश्य समाजजन उपस्थीत रहे।