रेत से भरा ट्रक स्कूल में जा घुसा, स्कूल का अवकाश होने से हादसा टला

- Advertisement -

अलीराजपुर live  आंबुआ से बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट :-

आंबुआ कस्बे के बाहर स्थित हायर सेकेंडरी स्कूल में  रेत से भरा अनियंत्रित होकर स्कूल में जा घुसा | गनीमत रही के छुट्टी के कारण ना तो परीक्षा नही चल रही थी नही तो विद्यार्थी स्कूल में बैठे रहते जिससे बड़ी जनहानि टली | घटना जानकारी अनुसार अलीराजपुर की ओर से रेत भरकर आ रहा था , जो कि तेज गति होने के कारण संतुलन बिगड़ा और स्कूल की वाल बाउंड्री तोड़ते हुए स्कूल में जा घुसा जिससे वाल बाउंड्री क्षतिग्रस्त हुई | घटना की सूचना हायर सेकेंडरी के स्टाफ द्वारा पुलिस थाने को दी गई जब तक पुलिस घटनास्थल पर पहुंचती चालक ट्रक छोड़कर फरार हो चुका था |पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक एवं वाहन क्रमांक mp 09 Hf 1137 के खिलाफ अपराध क्रमांक 29 /17 धारा 279 427 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया है | ज्ञात रहे लगातार रेत से भरे ओवरलोड ट्रक दिन भर यहां से गुजरते हैं जिसमें क्षमता से अधिक रेत भरी होती है जिससे सरकारी खजानों को भी बड़ा नुकसानी का सामना करना पड़ रहा है | आंबुआ ग्राम वासियों द्वारा निरंतर हो रही दुर्घटनाओं को लेकर कई बार आंबुआ तिराहे सहित हनुमान मंदिर, हाई सेकेंडरी स्कूल, जोबट तिराहै, बोरझाड, ग्राम आंबुआ न्यू बस स्टैंड सहित अन्य स्थानों पर गति अवरोधक बनाने की मांग की जा रही है | मगर संबंधित विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है ,जिससे लगातार दुर्घटनाएं होती जा रही है समय रहते अगर प्रशासन नहीं जागा तो निश्चित ही आने वाले समय में भी इस तरह की घटनाएं होती रहेगी | ग्राम वासियों ने उक्त सभी स्थानों पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए गति अवरोधक बनाने की मांग की है।